दुर्ग

जिपं अध्यक्ष ने दी बैटरी चलित तिपहिया
27-Feb-2021 6:05 PM
 जिपं अध्यक्ष ने दी बैटरी चलित तिपहिया

सौगात मिलने पर खुश हुई दिव्यांग मितानीन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 27 फरवरी।
जिला पंचायत दुर्ग की अध्यक्ष शालिनी रिवेंद्र यादव के शपथ लेने के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर दुर्ग विकासखंड के ग्राम पंचायत बिरेझर की दिव्यांग मितानिन नेमा देशमुख को पंचायत समाज कल्याण विभाग की योजना से बैटरी चलित तिपहिया वाहन की सौगात मिलने से बेहद खुश है। 

वे वैश्विक महामारी कोरोनाकाल में आज से लगभग छ: माह पूर्व जिला पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र में भ्रमण के दरमियान बिरेझर की महिला समूह से मुलाकात की थी, जिसमें मितानिनों, चेतना स्वयंसेवी महिला पुलिस, पंच के साथ दिव्यांग मितानिन नेमा देशमुख भी लोगों को कोरोना के बचाव व सुरक्षा की जानकारी देने गांव की गलियों में घूम रही थी परंतु चलने में शारीरिक रूप से अक्षम होने के साथ ही टूटी-फूटी ट्राइसिकल के सहारे महिला सहयोगियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सेवा कार्य में लगी हुई थी। 

नेमा देशमुख की निष्ठा व गांव के प्रति समर्पणता को देख शालिनी यादव द्वारा मोटराइज्ड ट्राइसिकल दिलाने की प्रयास शुरू की लेकिन नेमा देशमुख की विभाग द्वारा पूर्व में जारी दिव्यांग प्रमाण पत्र में त्रुटि के कारण उक्त लाभ से वंचित हो रही थी, जिसे पंचायत समाज कल्याण और स्वास्थ्य विभाग के मदद से वास्तविक दिव्यांग प्रमाण पत्र प्रदाय करवाया गया। 

तब जाकर बैटरी चलित ट्राइसाइकिल की स्वीकृति दी गई, जिसका वितरण जिला पंचायत स्थित समाज कल्याण विभाग से हितग्राही को परिचालन की पूरी जानकारी देकर किया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news