जशपुर

कलेक्टर-एसपी ने ली पटवारियों की बैठक, कहा-काम में लापरवाही न बरतें
27-Feb-2021 8:18 PM
 कलेक्टर-एसपी ने ली पटवारियों की बैठक, कहा-काम में लापरवाही न बरतें

  सडक़ों पर गाडिय़ों के खड़े करने पर कार्रवाई के निर्देश   

छत्तीसगढ़ संवाददाता

पत्थलगांव, 27 फरवरी। शनिवार को कलेक्टर महादेव कावरे एसपी बालाजी सोमावार, जिपं सीईओ केएस मंडावी पत्थलगांव पहुंचे। उन्होंने जनपद कार्यालय के सभाकक्ष में पटवारियों की बैठक लेते हुए निर्देश देते हुए कहा कि आप सब किसी भी काम में लापरवाही न बरतें। आकस्मिक मृत्यु होने पर शासन से मिलने वाले मुआवजा के लिए जल्द से जल्द जांच कर प्रशासन को अवगत कराने कहा।

एसपी बालाजी ने अज्ञात फोन कॉल से सावधानी बरतने कहा, साथ ही लोगों को जागरूक करने भी कहा। अज्ञात फोन कॉल में आधार नम्बर या बैंक संबंधी खाता नम्बर पासवर्ड ओटीपी को साझा न करने की बात कही। आप लोग खुद भी जागरूक हो और अन्य लोगों भी जागरूक करें।

रेस्ट हाउस में पत्रकारवार्ता में नन्दन झरिया पुलिया के रेलिंग के टूटे होने एवं पुल में मिट्टी जमी होने के सवाल पर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को जिम्मेदारी से काम करने की बात कहते हुए एसडीएम योगेंद्र श्रीवास से नन्दन झरिया पुलिया का संयुक्त निरीक्षण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

शहर में रोजाना हो रही ट्रैफिक जाम की बात पर उन्होंने कहा कि जब तक शहर के लिए बाईपास सडक़ न बन जाए, तब तक कुछ कर पाना सम्भव नहीं है। वहीं सडक़ों पर बड़ी गाडिय़ों के खड़े करने से ट्रैफिक व्यवस्था और ज्यादा विकराल रूप से लोगों को परेशान करने की बात कहने पर कलेक्टर ने एसपी से सडक़ों पर गाडिय़ों के खड़े करने पर कार्रवाई करने की बात कही।

जिला के अफसर भी ट्रैफिक में फंसे

कलेक्टर, एसपी, जिपं सीईओ जब पत्थलगांव रेस्टहाउस से अपने तय कार्यक्रम के लिए रवाना हुए तो जशपुर रोड में पुलिस थाने के पास ही ट्रैफिक में फंस गए। सायरन बजती रही, तब जाकर कुछ देर में जिला और स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के जाने के लिए रास्ता मिल पाया। जिस पर अस्पताल के पास ही पुन: ट्रैफिक व्यवस्था के बारे में ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता ने कलेक्टर और एसपी को बताया कि रोजाना बीसियों बार इसी तरह सडक़ें जाम होती रहती है। जिससे आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

अस्पताल में चल रहे रंग रोगन और रिपेयरिंग कार्यों में अस्पताल के बेड और सामानों को ठेकेदार के द्वारा यूज करने की जानकारी देते हुए उन सामानों को दिखाया, जिसे शासन मरीजों के लिए उपलब्ध कराती है और उन सामानों को ठेकेदार द्वारा लापरवाही पूर्वक उपयोग कर खराब किया जा रहा है। मरीजों के बेड को पुताई करने के लिए उपयोग किया जा रहा था। जिस पर कलेक्टर ने एसडीएम से सभी सामानों के रखरखाव के लिए अस्पताल प्रशासन को कड़े निर्देश देने कहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news