सरगुजा

सरगुजा संभाग ड्यूज बॉल टी 20 क्रिकेट स्पर्धा का उद्घाटन
27-Feb-2021 8:20 PM
सरगुजा संभाग ड्यूज बॉल टी 20 क्रिकेट स्पर्धा का उद्घाटन

'छत्तीसगढ़' संवाददाता

अम्बिकापुर, 27 फरवरी। कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के प्रदेश के संयोजक आदित्येश्वर शणर सिंहदेव व कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण जैन के मार्गदर्शन एवं जिला कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के द्वारा आयोजन आयोजित किया जा रहा है। शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के मुख्य आतिथ्य, विशिष्ट अतिथि बालकृष्ण पाठक पादप बोर्ड अध्यक्ष, डॉ. अजय तिर्की महापौर की अध्यक्षता में कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के द्वारा आयोजित संभाग स्तरीय ड्यूज बॉल टी 20 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के जिला अध्यक्ष विनित जायसवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सरगुजा संभाग के पांचों जिला के कोरिया, बलरामपुर, सुरजपूर, जशपुर और सरगुजा जिला के क्रिकेट टीमें आपस में खेलेंगी, इस प्रतियोगिता लीग पद्धति में खेला जायेगा, खिलाड़ी के प्रदर्शन के आधार पर सरगुजा संभाग का क्रिकेट टीम का चयन किया जायेगा, जो सीपीएल डे - नाईट क्रिकेट प्रतियोगिता, शहीद वीर नारायण अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, परसदा, रायपुर में आयोजित आयोजन में सम्मिलित होगी।

इस उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से सरगुजा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सोमेन्द्रर प्रताप सिंह, सरगुजा जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष हेमन्त सिन्हा,कांग्रेस स्पोर्ट्स सेल के प्रदेश महामंत्री शैलेन्द्र प्रताप सिंह, दुर्गेश गुप्ता, पपिन्दर सिंह, व वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी पंखराज शर्मा, राधे सिंह, शानु मुखर्जी, राज बहादुर सिंह, विवेक सिंह, सुधीर सिन्हा, राजेश अग्रवाल , निर्मल सोनी उपस्थित थे।

आज का मैच सुरजपूर(83) व कोरिया (134)के बीच खेला गया, जिसमें कोरिया विजय रहा।कोरिया जिले मैन ऑफ द मैच नितेश पटेल। पहला मैच में कोरिया टॉस जित कर पहले बल्लेबाजी लिया। कोरिया जिले से शानदार प्रदर्शन करते हुए नितेश पटेल के द्वारा 39बॉल पर 55 बनाया और बालिगं में दो ओवर में 22रन 3विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहा।

पहला मैच के अम्पायर आनन्द धर दिवान व शौभिक दासगुप्ता रहे साथ ही स्कोर में इस्फाक तिर्की व राजेश प्रताप सिंह थे।

दुसरा मैच अम्बिकापूर (209)व बलरामपुर(76) के बीच खेला गया। जिसमें अम्बिकापूर विजयी रहा, अम्बिकापूर से मैन ऑफ द मैच - आर्य जायसवाल रहे। दुसरे मैच में अम्बिकापूर टॉस जित कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 चोके 9 छक्के साथ अम्बिकापूर की टीम जबरदस्त बल्लेबाजी का नजारा के बदोलत 209 का स्कोर दिया। जिसमें आर्य जायसवाल के शानदार बल्लेबाजी का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 27 बॉल 63 रन बनाया, साथ ही हरविंद्र सिंह के द्वारा भी 30 बॉल 57 रन बनाया और बालिगं मे रक्षित सिंह, आयुष सिंह व दुर्गेश पाण्डेय तीन - तीन विकेट लेकर बलरामपुर जिले को 76 रन में टीम आलआउट हो गया।दुसरे मैच के अम्पायर शौभिक दासगुप्ता व उग्रसेन केशरी थे, साथ ही स्कोर बोड पर इस्फाक तिर्की व कमल किशोर निकुंज थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news