महासमुन्द

महासमुन्द के स्कूली बच्चे बना रहे खरपतवार नाशक, मोबाइल पर चिकित्सा और स्मार्ट हेलमेट
28-Feb-2021 4:09 PM
महासमुन्द के स्कूली बच्चे बना रहे खरपतवार नाशक,  मोबाइल पर चिकित्सा और स्मार्ट हेलमेट

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर जिले के नर्रा स्कूल व बेसलोंडा स्कूल के छात्रों के कुछ आइडिया व प्रोजेक्ट 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 28 फरवरी।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर जिले के नर्रा स्कूल व बेसलोंडा स्कूल में छात्रों के कुछ आइडिया व प्रोजेक्ट के बारे में बताया जो भविष्य में लोगों की समस्याओं को दूर कर सकती हैं। 

गौरतलब है कि हर साल 28 फरवरी को विज्ञान से होने वाले लाभों के प्रति समाज में जागरूकता लाने और वैज्ञानिक सोच पैदा करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। इस बार 28 फरवरी रविवार होने के कारण इन स्कूलों में 27 फरवरी को विज्ञान दिवस मनाया गया जिसमें नर्रा एटीएल स्कूल के छात्र वैभव देवांगन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से खरपतवार नाशक डिवाइस के बारे में प्रोजेक्ट तैयार कर बताया है। बता दें कि इस आइडिया पर वैभव ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जीत हासिल की है और वर्तमान में वह इस आइडिया के प्रोटोटाइप पर कार्य कर रहा है। इसके लिए इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उसे लैपटॉप इनाम में दिया गया है। यह डिवाइस खेतों में निंदाई के काम आएगा, फसल व विभिन्न खरपतवार को पहचान कर नष्ट करेगा। 

वैभव के मुताबिक इस डिवाइस में एक सेंसर लगा होगा, जो धान और खरपतवार की पहचान करके उसे उखाड़ फेंकेगा। इसके लिए मशीन में धान और खरपतवार सम्बंधी जानकारी फीड करनी होगी। फिलहाल वैभव अपने इस आइडिया पर सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के साथ मिलकर काम कर रहा है।

नर्रा स्कूल के ही 10वीं की गोपिका देवांगन व 12वीं के दिव्यांग छात्र घनश्याम निषाद ने लोगों को सामान्य चिकित्सा सुविधा घर पर ही दिलाने के आइडिया पर काम किया है। इसके तहत मोबाइल में एप रहेगा, जिसमें बीमारी से सम्बंधित लक्षण, उम्र व वजन जैसे सामान्य डेटा फीड करना होगा। इसके बाद यह एप इलाज व दवाई से सम्बंधित पर्ची देगा। यह तकनीक सामान्य चिकित्सा सुविधा लोगों को घरों पर ही दिला सकता है। वहीं इसका वृहद स्तर पर उपयोग भी किया जा सकता है। इसी तरह स्कूल की हिमांशी देवांगन व यमुना फेयर ऑनलाइन एग्जाम डिवाइस पर काम कर रही हैं। जिसमें कोविड.19 के दौर में आयोजित होने वाले ऑनलाइन एग्जाम को निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराया जा सकता है। नर्रा स्कूल के 7 छात्रों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीत हासिल की है। वहीं उनके आइडिया पर वेबिनार होते रहते हैं, जिसमें एक्सपर्ट उनके आइडिया के प्रोटोटाइप बनाने में मदद करते हैं।

बेलसोंडा स्कूल की 11वीं कक्षा की पूनम साहू व अन्य साथियों ने स्मार्ट हेलमेट पर कार्य किया है। यह हेलमेट लोगों के सफर को दुर्घटनाओं से बचा सकता है। छात्रा पूनम बताती हैं कि इस हेलमेट की खासियत यह है कि यदि आपने इसे नहीं पहना है तो आपकी गाड़ी चालू ही नहीं होगी। दूसरा यदि आपने शराब का सेवन किया है तो भी गाड़ी चालू नहीं होगी। छात्रा ने बताया कि इसके लिए बाइक में एक रिसीवर लगाना होगा। हेलमेट में दो सेंसर लगे हुए हैं, जिसमें से एक सेंसर आपने हेलमेट पहना है या नहीं इसका मैसेज गाड़ी में लगे रिसीवर को देगा। वहीं दूसरा रिसीवर आपने हेलमेट तो पहना है लेकिन आपने शराब का सेवन किया है या नहीं इसका मैसेज रिसीवर को देगा। 

सेंसर के तहत आपने हेलमेट पहना है और शराब का सेवन नहीं किया है तब ही आपकी बाइक चालू होगी। यह हेलमेट देश में बड़ी तादाद में होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं को रोक सकता है। छात्रा ने इस आइडिया पर लगभग 2 हफ्ते काम किया और हेलमेट को तैयार करने में उन्हें 1 हफ्ते का समय लगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news