महासमुन्द

कबीर प्रगट उत्सव मना
28-Feb-2021 4:14 PM
कबीर प्रगट उत्सव मना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 28 फरवरी।
क्षेत्रीय कबीर पंथ समाज द्वारा  सदगुरु कबीर साहेब का संदेश देने के लिए ग्राम मदले में कबीर प्रगट उत्सव का आयोजन किया गया। गांव के कडिहार महंत मदन दास एवं सिमगा से आए महंत सुखी दास साहेब द्वारा कबीर मठ एवं कबीर लहर तालाब में दीप प्रज्वलित कर गुरु महिमा पाठ किया गया एवं रात्रि में महंत सुखी दास द्वारा प्रवचन दिया गया। 

उन्होंने सदगुरु कबीर साहेब के वाणी वचनों का महत्व बताकर जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। माघी पूर्णिमा पर कबीर प्रगट उत्सव को लेकर कबीर पंथ के लोगों में उत्साह दिखा। इसको लेकर कबीर कुटी को आकर्षक ढंग से सजाया गया। बीते 26 फरवरी को कबीर पंथ समाज द्वारा सत्यनाम कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा गांव के गली मोहल्ले का भ्रमण कर कबीर कुटी पहुंची। यहां सात्विक चौका आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। इसके बाद भंडारा का आयोजन किया गया। इस मौके पर धनराज दास मानिकपुरी, मधु दास, आनंद दास, रूपेश दास, पारक दास, रोशन दास, फातिमा बाई, राम कुमार, कविता, महेंद्र, किरण, गौतम, भूपेंद्र, सज्जन दास, विष्णु, सिया, संजय, लक्ष्मी, दुर्गा, मोहनदास, वीरेंद दास आदि उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news