महासमुन्द

यूडीआईडी कार्ड बनाने में रूचि नहीं दिखा रहे हैं महासमुन्द के दिव्यांग
28-Feb-2021 4:14 PM
यूडीआईडी कार्ड बनाने में रूचि नहीं दिखा रहे हैं महासमुन्द के दिव्यांग

महासमुन्द, 28 फरवरी। जिले के दिव्यांग यूडीआईडी कार्ड बनाने में रूचि नहीं दिखा रहे हैं। बता दें कि महासमुन्द जिले में पांच हजार ऐसे दिव्यांग हैं, जिनका अभी तक यूडीआईडी कार्ड बनाने साफ्टवेयर में नाम एंट्री नहीं हो पाया है। 
समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले के सभी दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड से लाभान्वित करना है। जिसके लिए लगातार शिविर लगाया जा रहा है, लेकिन दिव्यांग इस योजना का लाभ लेने नहीं पहुंच रहे हैं। इस सम्बंध में समाज कल्याण की उप संचालक संगीता सिंह का कहना है कि दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड योजना से जोडऩे के लिए जिले में लगातार शिविर लगाकर साफ्टवेयर में नाम एंट्री की जा रही है, लेकिन दिव्यांग शिविर में नहीं आते हैं। नए दिव्यांगों का नाम जुड़ते जा रहा है, जिसकी वजह से पुराने दिव्यांगों का यूडीआईडी कार्ड नहीं बन पा रहा है। पुराने दिव्यांगों को भी यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है लेकिन दिव्यांग नहीं आते हैं जिसकी वजह से यूडीआईडी कार्ड योजना का लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है।

संगीता सिंह के मुताबिक दिव्यांगों का यूडीआईडी कार्ड बनाने समाज कल्याण विभाग की ओर से राष्ट्रीय डाटाबेस तैयार कर लिया गया है। पूर्व की गणना के अनुसार जिले में 12 हजार 583 दिव्यांग है। जिसमें 9 हजार 073 दिव्यांगों का डाटा यूडीआईडी सॉफ्टेवयर में दर्ज कर लिया गया है। इसमें से 7 हजार 394 दिव्यांगों को केंद्र सरकार द्वारा यूडीआईडी कार्ड जारी कर दिया गया है और 5 हजार 060 ऐसे दिव्यांग जिले में शेष रहे गए हैं, जिनका अभी तक साफ्टवेयर में नाम एंटी नहीं हो पाया है।

समाज कल्याण विभाग की उप संचालक ने बताया कि कार्ड बनाने के लिए लगातार शिविर लगाया जा रहा है। इन्हीं 5060 दिव्यांगों का भी कार्ड बनाने के लिए 4 मार्च से विकासखंड वार शिविर लगाया जा रहा है। आगामी 4 व 8 मार्च को पिथौरा के ग्राम सांकरा, गोपालपुर, बसना के ग्राम गढफ़ुलझर में 19 व भंवरपुर में 25 मार्च, सरायपाली के ग्राम केंदुवा में 5 अप्रैल व छुईपाली में 12 अप्रैल, बागबाहरा के कोमाखान पंचायत में 19 अप्रैल व गांजार में 25 अप्रैल को शिविर लगाया जा रहा है। मालूम हो कि दिव्यांगों को विशिष्ट पहचान दिलाने केंद्र सरकार यूनिक डिस एबिलिटी आईडी यानी यूडीआईडी कार्ड बना रही है। यह स्मार्ट कार्ड की तरह होता है। इसमें चीप लगा रहेगा। उस कार्ड में दिव्यांग की पूरी जानकारी होगी। 

जिससे दिव्यांग की पहचान कार्ड के माध्यम से होती है। उन्हें अपनी पहचान दिखाने के लिए दिव्यांग प्रमाण-पत्र लेकर घूमने की कार्ड बनने के बाद दिव्यांग प्रमाण-पत्र लेकर घूमने छुटकारा मिल जाएगा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news