महासमुन्द

महासमुंद लभरा के पास दो बाइक भिड़ीं
28-Feb-2021 4:20 PM
महासमुंद लभरा के पास दो बाइक भिड़ीं

तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत

तीन की हालत गंभीर, दो मृतकों की पहचान अब तक नहीं 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 28 फरवरी।
राष्ट्रीय राजमार्ग-353 ग्राम लभरा के पास शनिवार की शाम छह बजे दो बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि मौके पर ही तीन युवक की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 
घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां एक युवक को जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया। वहीं दो लोगों का इलाज स्थानीय निजी अस्पताल में चल रहा है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस हादसे से मृत तीन में से एक युवक की पहचान हो गई है और दो की पहचान समाचार तैयार करते आज सुबह 10 बजे तक तक नहीं हो पाई है। घायल युवक के आधार कार्ड से डॉक्टर अंदाजा लगाया जा रहे हंै कि मृतक लखौली आरंग के निवासी हो सकते हैं। पुलिस मृतकों की पहचान के लिए पूछताछ कर रही है। हादसे में क्षतिग्रस्त मोटर साइकिल को कोतवाली पुलिस थाने ले आई है।

थानेदार शेर सिंह बांदे के अनुसार बाइक क्रमांक सीजी 06 डीएच 8515 को केशवा निवासी परदेशी सतनामी चला रहा था। इसके साथ उसका भांजा ग्राम खरोरा निवासी वीरेन्द्र सूर्यवंशी पिता पुरुषोत्तम सूर्यवंशी एवं भांजी योगिता सूर्यवंशी सवार थे। ये तीनों महासमुन्द से ग्राम केशवा जाने के लिए शाम को निकले थे।

वहीं बाइक क्रमांक सीजी 04 डीएनएन 3018 में ग्राम खौली निवासी विजय बंजारे व उनके साथ दो और युवक सवार थे। ये लोग बागबाहरा से महासमुन्द की ओर आ रहे थे। जैसे ही लभरा सर्किट हाउस के पास पहुंचे दोनों की बाइक आपस में भिड़ गई। बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण भिड़ंत इतनी जबर्दस्त थी कि मौके पर ही परदेशी सतनामी व विजय के साथ सवार दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news