राजनांदगांव

लोक मड़ई छत्तीसगढ़ की लोक परंपरा-भूपेश
28-Feb-2021 4:21 PM
 लोक मड़ई छत्तीसगढ़ की लोक परंपरा-भूपेश

सीएम ने किया लोक मड़ई व कृषि मेला का शुभारंभ

हायर सेकेंडरी स्कूल भवन निर्माण की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 फरवरी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम लाल बहादुर नगर में लोक मड़ई एवं कृषि मेला का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि लोक मड़ई छत्तीसगढ़ की लोक परंपरा है। फसल आने के पहले और फसल आने के बाद मड़ई का आयोजन किया जाता है। यह हमारे रहन-सहन, खान-पान एवं जीवनशैली का प्रतीक है। 

उन्होंने कहा कि लोक मड़ई एवं कृषि मेला में राम वनगमन पथ के साथ अच्छी प्रदर्शनी लगाई गई है। उन्होंने डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू को इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। छत्तीसगढ़ पर्व पर हरेली, तीजा, विश्व आदिवासी दिवस, मां कर्मा जयंती पर भी अवकाश दिया जा रहा है। हमने अपनी छत्तीसगढ़ी संस्कृति को संरक्षित एवं संवर्धित करने का कार्य किया है। मातृभाषा में शिक्षा देने के लिए गोड़ी, भतरी, कुडुख में बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने एलबी नगर के हायर सेकंडरी स्कूल के भवन निर्माण की घोषणा की। 

सीएम श्री बघेल ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। कुपोषण एवं अशिक्षा को दूर करने के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में कार्य किए जा रहे हैं। लाख को खेती का दर्जा प्रदान किया गया है। वहीं न्यूनतम समर्थन मूल्य पर लघु वनोपज की खरीदी की जा रही है। इस वर्ष 20 लाख 53 हजार किसानों से 92 लाख मिट्रिक टन रिकार्ड धान की खरीदी की गई है। जिसमें किसानों को 17 हजार 322 करोड़ का भुगतान किया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के समय जब लॉकडाउन की स्थिति थी, ऐसे संकट के समय में किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत राशि प्रदान की गई। इस योजना के तहत किसानों को तीन किश्त की राशि दे दी गई है और चौथे किस्त की राशि 31 मार्च के पहले दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों के हित के लिए अनेक योजनाएं शासन द्वारा संचालित की जा रही है। 

मंत्री श्री भगत ने कहा कि मड़ई मेला जिले की पहचान बन चुकी है। कला संस्कृति को अक्षुण्य बनाए रखने के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं, वह सराहनीय है। छत्तीसगढ़ी गांव की संस्कृति की विशिष्ट पहचान है। छत्तीसगढ़ी गीत-संगीत की धाक अन्य राज्यों तक है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति तथा गीत-संगीत को मान-सम्मान और अभिमान मिला। मंत्री श्री लखमा ने कहा कि मुख्यमंत्री बघेल ने किसानों की कर्ज माफी की और उनका धान खरीदा। किसान हितैषी मुख्यमंत्री किसानों की भलाई के लिए अनेक योजनाएं लेकर आए है।

डोंगरगांव विधायक श्री साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति को आगे बढ़ाया है और पहली बार हरेली, तीजा साहित अन्य छत्तीसगढ़ी पर्व पर अवकाश दिया जा रहा है। सभी के स्नेह से यह आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर खुज्जी विधायक छन्नी साहू, महापौर हेमा देशमुख, नवाज खान, पदम कोठारी, कुलबीर छाबड़ा, भवेश सिंह, चेतन साहू, हीरा सोनी, सुरेश सिन्हा, टिकेश साहू, सुयश नाहटा, हीरा निषाद, गुलाब वर्मा, ललित लोढ़ा, संजीव गोमस्ता, राम छत्री चंद्रवंशी, अजय अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, रामू साहू, सुदेश मेश्राम, निखिल द्विवेदी, पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण, सहित अन्य जनप्रतिधि एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news