राजनांदगांव

विकास शुल्क जमा कर बड़े भूखंडधारी होंगे अवैध कॉलोनी से मुक्त
28-Feb-2021 4:27 PM
विकास शुल्क जमा कर बड़े भूखंडधारी होंगे अवैध कॉलोनी से मुक्त

छोटे भूखंडों के नियमितीकरण पर चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 28 फरवरी।
नगर निगम में निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक की उपस्थिति में शनिवार को अवैध प्लाटिंग व कॉलोनी निर्माण के नियमितीकरण के को-आर्डिनेशन संबंध में बैठक आहुत की गई। 

बैठक में अवैध कालोनी में सडक़ मार्ग संरचना व वाजिबुल अर्ज में राजस्व विभाग में मार्ग दर्ज करने का निर्णय लिया गया। छोटे भूखंड का नगर निगम में विकास शुल्क जमा करने पर राजस्व रिकार्ड में नामांतरण व बी-1 खसरा नक्शा में बाटांकन कराने की सुविधा पर चर्चा की गयी। साथ अवैध कालोनाईजर से विकास शुल्क वसूली करने का निर्णय लिया गया। बैठक में कहा गया कि बड़े भूखंडधारी बाह्य विकास शुल्क जमा कर अवैध कालोनी से मुक्त होंगे तथा टुकड़े में प्लाट नहीं काट सकेंगे एवं कॉलोनी नियम का पालन करना होगा। इसके अलावा विकास शुल्क जमा करने के बाद छोटे भूखंडधारी को भवन अनुज्ञा व बिक्री की सुविधा मिल जाएगी। बैठक में अवैध प्लाटिंग तथा डायवर्सन शुल्क जमा करने, छोटे भूखंडों को नियमित किए जाने संबंधी चर्चा की गयी एवं आगामी माह की बैठक में वास्तुविदों को प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा गया।

बैठक में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)मुकेश रावटे, तहसीलदार रमेश मोर, उप संचालक नगर तथा ग्राम निवेश सूर्यभान ठाकुर, कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, दीपक कुमार जोशी व जयनारायण श्रीवास्तव सहित नगर निगम के अभियंतागण एवं नगर के वास्तुविद उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news