गरियाबंद

राजिम माघी पुन्नी मेला का शुभारंभ
28-Feb-2021 4:38 PM
राजिम माघी पुन्नी मेला का शुभारंभ

राजिम माघी पुन्नी मेला छत्तीसगढ़ की संस्कृति सद्भाव और प्रेम का प्रतीक-डॉ. महंत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 28 फरवरी।
राजिम में 15 दिनों तक चलने वाले राजिम माघी पुन्नी मेला का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने भगवान राजीवलोचन की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित और पूजा अर्चना कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजिम माघी पुन्नी मेला छत्तीसगढ़ की संस्कृति सद्भाव और प्रेम का प्रतीक है। 

इस अवसर पर डॉ महंत ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति में मिठास प्रेम और सद्भावना राज्य की प्रतीक है। उन्होंंने कहा कि आज हमें आपसी भेदभाव और घृणा की आवश्यकता नहीं है। राजिम माघी पुन्नी मेला हमें आपसी प्यार और सद्भाव का संदेश देती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे धर्मस्व मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मेला का स्वरूप पहले बदल गया था जिसे पुन: स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आते ही पहला विधेयक राजिम माघी पुन्नी मेला का लाया था और इसे पुन्नी मेला का नाम दिया गया। उन्होंने कहा कि अब राज्य में पृथक से धार्मिक न्यास का संचालनालय बनेगा। इसमें संभाग स्तर पर उपसंचालक बनाई जाएगी। साथ ही राज्य के सभी मंदिर ट्रस्ट आदि की जानकारी एकत्र कर धार्मिक न्यास के अंतर्गत शामिल किया जाएगा। इस दिशा में शीघ्रता से कार्य जारी है राजिम मेला के लिए स्थाई जमीन चिन्हांकित के लिए स्थानीय प्रशासन को बधाई दिया है। 

श्री साहू ने कहा कि राजीव को राम वन गमन परिपथ से जोड़ा जाएगा। यह राज्य की संस्कृति के विकास के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि राज्य की पुरातन संस्कृति का संरक्षण किया जाए।
 विधायक धनेंद्र साहू ने कहा कि प्रारंभ समय में इसे स्थानीय रूप से आयोजित किया गया था, जिसमें लगभग 4 कलाकार को मौका दिया गया था। उन्होंने राजिम माघी पुन्नी मेला संस्कृति की ओर स्थापित करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार प्रकट किया है। 
राजिम विधायक अमितेश शुक्ला ने कहा कि राजिम सदियों से महान पवित्र भूमि है यहां आस-पास संस्कृति धरोहर विद्यमान है। यहां आसपास के हजारों लोग दर्शन करने आते हैं और पुण्य लाभ कमाते हैं। 

इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी प्रजापति के रवि कर साहेब, ब्रम्हाकुमार नारायण भाई, हेमा बहन और पुष्पा बहन, स्वामी सिद्धेश्वरानंद जी महाराज सहित जनप्रतिनिधि गोबरा नवापारा के अध्यक्ष धनराज मध्यानी, जनपद अध्यक्ष पुष्पा जगन्नाथ साहू, नगर पंचायत राजिम अध्यक्ष रेखा सोनकर, रतीराम साहू, विकास तिवारी, भावसिंग साहू, जीत सिंग के अलावा गरियाबंद कलेक्टर श्री निलेश क्षीरसागर, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल वरिष्ठ अधिकारी गण और श्रद्धालु गण मौजूद थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news