बलौदा बाजार

रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट में रायपुर चैलेंजर्स की टीम विजयी
28-Feb-2021 5:00 PM
रात्रिकालीन टेनिस बाल क्रिकेट में रायपुर चैलेंजर्स की टीम विजयी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 28 फरवरी।
चक्रपाणि शुक्ला हाई स्कूल मैदान में ब्लॉक शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में स्व. कमलेश गर्ग की स्मृति में आयोजित रात्रि कालीन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 5 फरवरी से लगातार 22 दिन तक चली। जिसका 26 फरवरी को फाइनल मैच रायपुर चैलेंजर्स एवं मयंक कुंभली इलेवन के बीच खेला गया। रायपुर चैलेंजर्स ने यह खिताब 20 रनों से जीत कर अपने नाम किया।

प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा एवं उनके साथ बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने की। आयोजन समिति के सदस्य द्वारा हजारों दर्शकों की मौजूदगी में त्रिवेदी का जन्मोत्सव इस मैदान पर आतिशबाजी के साथ बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। समिति के सदस्य लखेश साहू के भी जन्मदिन पर उन्हें भी बधाई दी गई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, पूर्व विधायक जनक राम वर्मा, जिला कांग्रेस कमेटी बलौदाबाजार के अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर, रायपुर जिला के अध्यक्ष वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष विद्या भूषण शुक्ला एवं दिनेश यदु, जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु, चेंबर आफ कॉमर्स के अध्यक्ष जुगल भट्टर उपस्थित रहे।

इस अवसर पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि स्व. कमलेश गर्ग अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उसकी स्मृति में इतना बड़ा आयोजन सराहनीय है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार ही वह सरकार है जिन्होंने सबसे पहले छत्तीसगढ़ में धान खरीदी का कार्य प्रारंभ किया और अब छत्तीसगढ़ में गोबर खरीदी का कार्य भी प्रारंभ किया है जो कि पूरे विश्व में सबसे अनूठा है। हमारी सरकार ने प्रदेश में नरवा, गरवा, घुरवा बाड़ी जैसी योजना के साथ-साथ, युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए , खेलबो, जीतबो गड़बो नवा छत्तीसगढ़ का भी शुभारंभ किया है ।

आयोजन समिति की ओर से जिला अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष रूपेश ठाकुर एवं विक्रम गिरी तथा गंभीर सिंह ठाकुर ने संयुक्त रुप से मुख्य अतिथि एवं उनके साथ आए अन्य अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया । चेंबर आफ कॉमर्स के अध्यक्ष जुगल भट्टर ने भी इस सफल आयोजन के लिए आयोजक गण के सदस्य हितेंद्र सिंह ठाकुर, रूपेश सिंह ठाकुर, विक्रम गिरी, गंभीर सिंह ठाकुर, संजीव सिंह, लखेश साहू मनोज प्रजापति एवं अन्य लोगों को सम्मानित किया गया । नवा अंजोर सामाजिक संस्था की अध्यक्षा अर्चना ठाकुर द्वारा भी सफल आयोजन के लिए समिति के सदस्यों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संदीप पांडे द्वारा किया गया।

आज का फाइनल मुकाबला निर्धारित 10 ओवरों का खेला गया जिसमें मयंक कुंभली ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण चुनाऔर रायपुर चैलेंजर्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। रायपुर चैलेंजर्स के दोनों सलामी बल्लेबाज शुरुआती 2 ओवरों में शून्य के स्कोर पर आउट हो चुके थे। 
उसके बाद के क्रम में बल्लेबाजी करने आए गोलू काका एवं अब्दुल कासिम ने पारी को संभालते हुए टीम को मजबूत आधार स्तंभ प्रदान किया और 49 रनों की साझेदारी पर तीसरा एवं 50 रनों पर चौथा विकेट गिरा। पांचवे एवं छठवें क्रम में बल्लेबाजी करने आए बल्लेबाज लाला जो कि 14 रन के स्कोर पर एवं हरीहरन अय्यर 18 रन के निजी स्कोर पर अंत तक मैदान पर डटे रहे और रायपुर के रेंजर्स के स्कोर को 89 रनों तक पहुंचाया। बाद में बैटिंग करते हुए मयंक कुंभली इलेवन के आक्रामक एवं सलामी बल्लेबाज दूसरी ही गेंद पर 0 के स्कोर पर आउट हो गए। जितेश ने 2 छ-े और 2 चौकों की सहायता से 21 रन बनाएं, टीम के कप्तान घनश्याम ने 11 रन बनाकर आउट हो गए, बाद के सभी बल्लेबाजों ने दर्शकों को निराश किया और दहाई के अंक को छू न सके। टीम कुंबली 69 रनों के स्कोर पर सिमटते हुए सभी 10 विकेट खो दिए। और रायपुर चैलेंजर्स ने यह खिताब अपने नाम किया। मैन आफ द मैच का पुरस्कार रायपुर चैलेंजर्स के लाला को दिया गया जिसने 14 रन बनाए एवं 2 ओवरों में 10 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किए।

मैन आफ द सीरीज बासीन इलेवन के पिंटू को दिया गया
कुंबली के कप्तान घनश्याम को सर्वश्रेष्ठ कैच एवं सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षण के लिए पुरस्कृत किया गया। सिमगा इलेवन के किशन लहरी को बेस्ट बैट्समैन एवं तोरई इलेवन के बबलू मलिंगा को सर्वश्रेष्ठ बॉलर का पुरस्कार मिला एवं प्रतियोगिता के दौरान सर्वश्रेष्ठ (ड्रेस कोड) वेशभूषा के लिए निषाद इलेवन टीम बलौदाबाजार को अविनाश मिश्रा के द्वारा 5100 का पुरस्कार दिया गया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news