रायपुर

उद्यानों में नहीं, निगम-सामुदायिक भवनों में लगेंगे अब मोबाइल टावर
28-Feb-2021 5:24 PM
उद्यानों में नहीं, निगम-सामुदायिक  भवनों में लगेंगे अब मोबाइल टावर

एमआईसी बैठक में 29 प्रस्तावों पर चर्चा 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 फरवरी।
निगम एमआईसी की बैठक में बीती शाम 29 प्रस्तावों पर चर्चा हुई। उद्यानों में टावर लगाने के प्रस्ताव पर महापौर एजाज ढेबर ने आपत्ति प्रकट की, कि उद्यानों में सेहत बनाने के लिए लोग जाते हैं। मोबाईल टावरों के बारे में कहा जाता है कि इससे रेडिएशन का खतरा होता है। पिछले एक साल से रायपुर में कही भी नए टॉवर लगाने की स्वीकृति नहीं दी गई है। प्रस्ताव के अनुसार चर्चा में सहमति व्यक्त की गई कि सबसे पहले निगम के भवनों और सामुदायिक भवनों, डिवाइडरों में मोबाईल टावर लगवायी जाए। वहीं मोबाईल टावर उद्यानों में लगाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया। 

11 टंकियों की पेंटिंग का प्रस्ताव 
एमआईसी की बैठक में बताया गया कि शहर की 31 पानी टंकियों में पेंटिंग करने में करीब डेढ़ करोड़ खर्च आएगा। वहीं किसी कम्पनी को टंकी की पेंटिंग के बाद थोड़ी जगह विज्ञापन के लिए दी जाये तो। कम्पनी पेंटिंग के बाद 5 साल तक पेंटिंग का मेंटेनेंस भी करेगी। साथ ही छोटे से जगह पर विज्ञापन प्रदर्शित करने का कंपनी को जगह भी दी जाएगी। इसके एवज में निगम को राजस्व की प्राप्ति होगी।  इसके लिए निविदा जारी की गई थी, जिसमें 11 टंकियों के पेंटिंग का प्रस्ताव आया था। इनसे निगम को 53 लाख का राजस्व भी मिलेगा। इसे भी स्वीकृति दी गई। बाकी टंकियों के लिये नई निविदा जारी की जाएगी। 

45 दिन का ग्रीष्मकालीन खेल शिविर 
महापौर ढेबर ने अतिरिक्त एजेंडे में चर्चा करते हुए कहा कि पूर्व में स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए निगम द्वारा ग्रीष्म कालीन खेल शिविर का आयोजन किया जाता था। अब उस परम्परा को फिर से शुरू कर 45 दिनों का शिविर स्कूली बच्चों का लगाया जाए। उनके डाइट की भी व्यवस्था की जाए। इसकी स्वीकृति दी गई। सुलभ शौचालयों में बाहर के लोगों को ठेका मिला हुआ। वहां काम करने वाले भी बाहरी होते हैं। उनके ठेके को निरस्त कर स्थानीय को काम दिया जाए, जिसकी भी स्वीकृति दी गई।

बचत राशि उपयोग के लिए समिति 
शासन से विभिन्न विकास कार्यों के लिए राशि आती है, लेकिन इसमें से कुछ राशि  बच जाती है। इसका उपयोग कैसे करना है, इसके लिए 7 सदस्यीय समिति गठित की गई। समिति में अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा एवं सदस्य नागभूषण राव, श्रीकुमार मेनन, सतनाम पनाग, समीर अख्तर, रितेश त्रिपाठी, आकाश तिवारी बनाए गए। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news