रायपुर

राज्य के खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधा मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकता- पटेल
28-Feb-2021 5:30 PM
राज्य के खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधा मुहैया कराना सरकार की प्राथमिकता- पटेल

राज्य स्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 28 फरवरी।
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने छत्तीसगढ़ सशस्त्र सुरक्षा बल चौथी बटालियन के माना स्थित शूटिंग रेंज में 19वीं राज्यस्तरीय निशानेबाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। यह प्रतियोगिता 6 मार्च तक चलेगी। प्रतियोगिता में महिला, पुरूष एवं अलग-अलग आयु वर्ग के 50 मीटर, 10 मीटर और 25 मीटर रायफल पिस्टल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। 

भारतीय राष्ट्रीय रायफल संघ द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुरूप जो प्रतियोगी वांछित अंक हासिल करेंगे, उनका चयन 11 से 14 मार्च तक पश्चिम बंगाल में आयोजित होने वाली ईस्ट जोन शूटिंग चैम्पियनशिप के लिए होगा। ईस्ट जोन शूटिंग चैम्पियनशिप में क्वालिफाई करने वाले निशानेबाजों का चयन राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता के लिए होगा। राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन अप्रैल 2021 में होगा। प्रतियोगिता का आयोजन छत्तीसगढ़ प्रदेश रायफल एसोसिएशन एवं जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। 

श्री पटेल ने इस मौके पर कहा कि राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन कर खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में खिलाडिय़ों को विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है। यहां के खिलाड़ी अब राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि रायपुर में खेल अकादमी का संचालन किया जा रहा है। शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, परसदा-नया रायपुर विश्वस्तरीय सुविधा का उत्कृष्ट उदाहरण है। यह क्रिकेट स्टेडियम भारत का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है, जिसकी दर्शक क्षमता 60 हजार है। 

इस स्टेडियम में आईपीएल समेत कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जा चुकी हैं। इसी तरह अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम का निर्माण राजनांदगांव एवं रायपुर में किया गया है। बिलासपुर में राज्य का वृहद खेल प्रशिक्षण केंद्र निर्माणाधीन है। यहां आउटडोर, इनडोर स्टेडियम के साथ-साथ एथलेटिक ट्रैक, हॉकी के लिए एस्ट्रो टर्फ आदि का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया योजना के तहत अंबिकापुर में बहुउद्देश्यीय इनडोर हॉल और महासमुंद में कृत्रिम एथलेटिक ट्रैक का निर्माण किया जा रहा है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news