नारायणपुर

जनप्रतिनिधियों और अधिकारी-कर्मचारियों ने शांति का संदेश देने लगायी दौड़
28-Feb-2021 8:14 PM
  जनप्रतिनिधियों और अधिकारी-कर्मचारियों  ने शांति का संदेश देने लगायी दौड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नारायणपुर 28 फरवरी। अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन का जिला मुख्यालय नारायणपुर में शानदार शुभारंभ हुआ। कल तडक़े से ही धावकों का उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आना शुरू हो गया। सभी ने अबूझमाड़ हाफ पीस मैराथन की टी-शर्ट पहन रखी थी। इवेन्ट दल द्वारा जुम्बा कराया गया। डीजे की धुन पर वार्म अप कराया गया ।

नारायणपुर से शांति का संदेश देश के हर कोने-कोने तक पहुंचाने के लिए क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, छत्तीसगढ़ी अभिनेताओं, कलाकारों एवं अधिकारी-कर्मचारियों सहित गणमान्य नागरिक, युवक-युवतियां ने 21 किलोमीटर की दौड़ लगायी। जिनमें कमिश्नर बस्तर संभाग जी.आर चुरेन्द्र, बस्तर रेंज पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी. कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, आईपीएस जितेन्द्र शुक्ल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगदलपुर ओपी शर्मा, और अधिकारी-कर्मचारियों ने इस मौके का भर-पूर आंनद लिया।

विधायक भिलाई नगर देवेन्द्र यादव, पुलिस महानिरीक्षक, सुंदरराज पी, और पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, आईपीएस जितेन्द्र शुक्ला ने निर्धारित समय में मैराथन दौड़ पूरी की। दौड़ पूरी कर बस्तर आईजी ने पत्रकारों द्वारा पूछे गऐ सवाल पर कहा कि दौड़ का मकसद माड़ में पूर्ण शांति का पैगाम देना है। अबूझमाड़ में पहले से ज्यादा शांति हुई है। अब यहां के लोग विकास और सिर्फ विकास चाहते है। यहां पर कई तरह के निर्माण कार्य चल रहे है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news