राजनांदगांव

शराब तस्कर ने आबकारी टीम पर किया जानलेवा हमला, चालक समेत तीन घायल
01-Mar-2021 12:45 PM
शराब तस्कर ने आबकारी टीम पर किया जानलेवा हमला, चालक समेत तीन घायल

मोटर साइकिल से दो बोरी शराब बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 मार्च।
शराब तस्करों को पकडऩे में जुटी आबकारी विभाग की टीम पर शराब तस्करी करने वाले कार चालक ने जानलेवा हमला कर दिया। इससे आबकारी विभाग के वाहन चालक का जहां पैर फ्रैक्चर हो गया। वहीं दो अन्य अधिकारी घायल हो गए। आबकारी विभाग ने उक्त कार से 40 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित शराब बरामद कर आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की। इससे पूर्व आबकारी विभाग ने एक मोटर साइकिल में शराब का परिवहन करने वाले दो आरोपियों से दो बोरी शराब बरामद कर कार्रवाई की है।

मिली जानकारी के अनुसार सहायक आयुक्त आबकारी नवीन प्रताप सिंह तोमर के मार्गदर्शन में 28 फरवरी को आबकारी विभाग राजनांदगांव के पाटेकोहरा आबकारी जांच चौकी द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर पाटेकोहरा से कुबराडीह के पास सुबह नाका लगाकर वाहन चेकिंग के दौरान संदिग्ध मोटर साइकिल होंडा लीवो सीजी 08-एएफ 5321 को रूकवाकर जांच करने पर मुरमुंदा निवासी बरातू पटेल और तुमड़ीलेवा के रेमचंद पटेल से दो बोरी में रखे 300 नग पाव गोवा व्हिस्की, प्रत्येक में 180 एमएल भरा, कुल 54 बल्क लीटर बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपियों के अनुसार संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर कार सीजी-08-के-1820 का पीछा करने पर कार चिचोला से छुरिया रोड में चली गई, जिसे रूकवाने की कोशिश करने पर कार द्वारा आबकारी के वाहन बोलेरो सीजी-08-एपी 9604 को तेज रफ्तार से ठोकर मरा गया। जिससे बोलेरो मौके पर ही पलट गया तथा कार भी क्षतिग्रस्त हो गया है। बोलेरो में  बैठे आबकारी उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार उइके, आबकारी आरक्षक राकेश दुबे, वाहन चालक नोमेश साहू घायल हो गए। मौके का फायदा उठाकर कार से आरोपी भाग रहा था, जिसे आबकारी उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार उइके ने दौड़ाकर आरोपी समोदा दुर्ग निवासी प्रवीण देशमुख को पकड़ा गया। स्विफ्ट डिजायर कार को खोलकर देखने पर 40 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित गोवा व्हिस्की, प्रत्येक में 180 एमएल कुल 360 बल्क लीटर बरामद किया गया। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2), 36, 59 (क) का प्रकरण दर्ज कर विवेचना किया जा रहा है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर प्रकरण में आबकारी टीम पर जानलेवा  हमले को दृष्टिगत रखते आईपीसी की अन्य धाराओं विशेषकर ऑनड्यूटी सरकारी आधिकारी एवं कर्मचारियों पर जानलेवा हमले के लिए एफआईआर करने हेतु पुलिस चौकी प्रभारी चिचोला को अग्रिम कार्रवाई हेतु पत्र भी प्रेषित किया गया है। आबकारी वाहन बोलेरो सीपी 08-एपी 9604 के पलटने से वाहन चालक नोमेश साहू का दोनों पैर फ्रेक्चर हो गया है।

 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news