राजनांदगांव

सामूहिक विवाह में उपहार सामग्रियां गुणवत्ताहीन
01-Mar-2021 2:38 PM
सामूहिक विवाह में उपहार सामग्रियां गुणवत्ताहीन

जांच के लिए भाजयुमो का कलेक्टर को ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 मार्च।
शहर में बीते दिनों आयोजित सामूहिक विवाह में जोड़ों को दिए गए उपहार सामग्रियों की गुणवत्ता और उसके मूल्य की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने भाजयुमो ने मोर्चा खोलते हुए सोमवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

भाजयुमो के प्रदेश कार्य समिति सदस्य आलोक श्रोती ने बताया कि फरवरी माह में गत् दिनों महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चौपाटी में सामूहिक विवाह का शासकीय आयोजन करवाया गया था। इस आयोजन में 49 जोड़ों को विभाग द्वारा दिए गए इन तोहफों की गुणवत्ता पर दूल्हा-दुल्हन एवं उनके परिजनों द्वारा सवाल उठाया गया है।
 
शासकीय खरीदी किए गए तोहफो की गुणवत्ता बहुत ही घटिया एवं गुणवत्ताहीन बताई जा रही है। साथ ही इनकी खरीदी में बाजार मूल्य एवं शासकीय मूल्य में भी भारी अंतर होना बताया जा रहा है। श्री श्रोती ने कलेक्टर से कार्यक्रम में विभाग द्वारा क्रय की गई सामग्रियों की गुणवत्ता एवं मूल्य की जांच कर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की।
 
मिली जानकारी के मुताबिक कल होने वाले कार्यक्रम में उद्बोधन की शुरूआत छग शासन के पर्यटन सचिव अन्बलगन पी. करेंगे। तत्पश्चात सांसद संतोष पांडेय, डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल, राजनांदगांव विधायक डॉ. रमन ङ्क्षसह, जिले के प्रभारी मंत्री मो. अकबर, पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू, अध्यक्षता केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल तथा मुख्य अतिथि भूपेश बघेल कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके बाद मंचस्थ अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया जाएगा। धन्यवाद ज्ञापन छग टुरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक श्रीमती रानू साहू करेंगी। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news