गरियाबंद

बेहतर प्रबंधन के साथ राजिम मेला को सफ ल बनाएं
01-Mar-2021 3:29 PM
बेहतर प्रबंधन के साथ राजिम मेला को सफ ल बनाएं

कलेक्टर ने ली अफसरों की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 1 मार्च।
राजिम माघी पुन्नी मेला का आगाज 27 फरवरी से हो गया है। मेले के आयोजन को लेकर गरियाबंद कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने रविवार को रेस्ट हाउस में अधिकारियों की बैठक लेकर इसे बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

 उन्होंने राजिम पुन्नी मेला के बेहतर से बेहतर आयोजन के लिए दिए गए जिम्मेदारी का निर्वहन समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण  तरीके से करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों की समीक्षा की  और आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीइओ चंद्रकांत वर्मा, अपर कलेक्टर जेआर चौरसिया सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। 

बैठक में जिन-जिन फ र्मों को दायित्व मिला है, उनके कार्यों का भी नियमित मूल्यांकन करने और रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से कहा कि मेला की जरूरत के अनुरूप ही संसाधनों का उपयोग किया जाए और मितव्ययिता का ध्यान रखें। 

बैठक उपरांत कलेक्टर एवं अधिकारियों ने मुख्य मंच के समीप लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनी को जीवंत और आकर्षक बनाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कृषि और जिला पंचायत के जीवंत प्रदर्शनी की सराहना की। साथ ही महिला समूहों के लिए अलग से स्टॉल लगाने कहा। ज्ञात है कि यहां 14 शासकीय विभागों के स्टाल लगाए गए हैं। जिसमे जनसम्पर्क, हस्तशिल्प, वन, पीएचई, पशुपालन, उद्यानिकी, ग्रामोद्योग, टूरिस्म बोर्ड आदि विभाग का स्टाल लगाया गया है। कलेक्टर ने आम लोगो और श्रद्धालुओं से कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि मेले में मास्क का उपयोग अवश्य करे और सुरक्षित मेले का आनंद उठाये ।

शाम मुख्य मंच में कुलेश्वर ताम्रकर द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम का कलेक्टर सहित जिला सीईओ, अपर कलेक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी ने आनंद लिया। उन्होंने कार्यक्रम प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि मेले में स्थानीय और राज्य के कलाकारों को मौका दिया गया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news