महासमुन्द

ट्रक चोरी करने के आरोप में दो सगे भाई गिरफ्तार
01-Mar-2021 3:43 PM
ट्रक चोरी करने के आरोप में दो सगे भाई गिरफ्तार

धान समझकर भूंसे से भरे ट्रक की चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 1 मार्च।
ट्रक को धान से भरा समझकर चोरी करने वाले दो सगे भाईयों को कोतवाली पुलिस ने आरंग के ग्राम पारागांव के पास से गिरफ्तार कर ट्रक को अपने कब्जे में लिया है। 
खास बात यह है कि पुलिस की पकड़ में आने के बाद दोनों को पता चला कि ट्रक में धान नहीं भूसा भरा है। दोनों को पकडक़र जब पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने कहा कि हमें लगा था कि ट्रक में धान भरा है। जिसे बेचने का प्लान भी बनाया था। लेकिन इसमें तो भूसा निकला। हमें पहले पता होता तो चोरी ही नहीं करते। ट्रक की कीमत 10 लाख रुपए की आंकी गई है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात दो बजे चोपड़ा राइस मिल के पास से घटना को अंजाम दिया था। 

ट्रांसपोर्टर को ट्रक चोरी होने की सूचना शनिवार सुबह हुई। जिसके बाद मालिक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। ट्रक चोरी होने की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 10 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार जेल भेज दिया है। दोनों पिटियाझर के रहने वाले हैं। पुलिस कंट्रोल रुम में एसडीओपी नारद सूर्यवंशी, कोतवाली प्रभारी कुमारी चंद्राकर एवं साइबर सेल प्रभारी संजय राजपूत ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि भूसे से भरे ट्रक की चोरी के आरोप में दो सगे भाई पिटियाझर निवासी उमेश उर्फ पम्पू संवरा और दुलेश सांवरा को गिरफ्तार किया है।

ट्रक चोरी होने की सूचना सुभाष नगर निवासी विजय कुमार साहू ने शनिवार सुबह कोतवाली पुलिस को दी थी। उन्होंने बताया कि ट्रक भूसा लेकर जांजगीर-चांपा के लिए शुक्रवार रात को ही रवाना होने वाली थी, लेकिन ट्रक में डीजल नहीं होने के कारण चालक ने उसे चोपड़ा राइस मिल के पास खड़ा कर अपने घर चला गया। सुबह जब चालक आया तो देखा कि ट्रक वहां पर नहीं था। इस बात की जानकारी प्रार्थी को दी। इसके बाद प्रार्थी ने पुलिस को दी। पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अलग-अलग रूटों में टीम को रवाना किया। शनिवार की रात को पारागांव की ओर टीम रवाना हुई। दो युवक जरिकेन लेकर ट्रक के पास पहुंचे और ट्रक में डीजल डाल रहे थे। उसी समय टीम ने आरोपियों को पकड़ लिया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news