महासमुन्द

तीन दिवसीय राज्य स्तरीय फ्री बींग मी कार्यशाला
01-Mar-2021 3:44 PM
तीन दिवसीय राज्य स्तरीय फ्री बींग मी कार्यशाला

महासमुन्द, 1 मार्च। राष्टीय मुख्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार राज्य स्तरीय फ्री बींग मी मुझे स्वतंत्र छोड़ दो तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में 10 वर्ष से लेकर 18 वर्ष तक के स्काउट भाग ले रहे हैं। इस कार्यक्रम का उद्वेश्य बच्चों में आत्मविश्वास की कमी को दूर करना है। वल्र्ड एसोशियेशन आफ  गर्ल गाइड एण्ड गर्ल स्काउट को डब कम्पनी की मदद से बच्चों में आत्म विश्वास की कमी को दूर करने का कार्यक्रम बनाया गया है। इस कार्यक्रम में 55 स्काउट गाइड शामिल हुए हैं। कार्यक्रम में अब तक स्काउट गाइड को इमेज मिथ बच्चों में उत्पन्न भ्रम, इंटर पिटेशन बच्चों को जो बताया जाता है, उसे बच्चे अलग ग्रहण करते हैं, शोसल मीडिया के एडवरटाइजर मेंट को न अपनाने के लिए मोटिवेट करना बताया गया है। इसी प्रकार 28 फरवरी को वल्ड आर्गेनाजेशन आफ स्काउट मुवमेंट की जानकारी, वैक्स के पांच केन्द्रों का विवरण, फ्री बींग मी की उत्तपत्ति, स्काउटिंग का उपयोग टेक्नोलॉजी के साथ करने की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्य से आये प्रशिक्षक दिलीप पटेल, रामकुमार साहू, कमल लुनिया, लीनू चन्द्राकर, सविता चन्द्राकर,  मधु शर्मा, तुलेन्द्र सागर, चन्द्रकांता ठाकुर, लता वैष्णव, प्रमोद कन्नौजे, राजीव तिवारी, पूनम लता साहू आदि उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news