महासमुन्द

60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना टीकाकरण शुरू
01-Mar-2021 3:45 PM
60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना टीकाकरण शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 1 मार्च।
महासमुन्द जिले में भी 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाने का कार्य आज से शुरू हो गया है। जिला चिकित्सालय परिसर में स्थित जीएनएम नर्सिंग सेंटर में वैक्सीनेशन कार्य शुरू सुबह 9 बजे शुरू हुआ जो शाम 5 बजे तक चलेगा। 

यह वैक्सीनेशन केवल 60 वर्ष से अधिक उम्र एवं 45 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे लोग जो किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हों उन्हें ही लगाया जा रहा है। प्रथम चरण में टीकाकरण की शुरुआत महासमुन्द शहर से हुई।  इसके लिए वार्ड क्रमांक 1 और 2 को चिह्नांकित किया गया है। दोनों वार्ड से कुल 160.160 लोगों को चिह्नांकित कर लिया गया है। 

रविवार की दोपहर ही इस सम्बंध में स्वास्थ्य विभाग से निर्देश मिला है। निर्देश मिलते ही कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित कर तैयारी शुरू की गई। इसके तहत सबसे पहले महासमुन्द शहर के वार्ड क्रमांक 1 और 2 से टीकाकरण अभियान शुरू करने का प्लान तैयार किया गया। चूंकि आज सोमवार से टीकाकरण किया गया है अत:  60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों की सूची भी तैयार कर ली गई है। ऐसे लोगों के नामों की पर्ची बनाकर नगर पालिका के कर्मचारियों ने घर-घर जाकर वितरित भी किया है। 

जिला नोडल अफसर व डिप्टी कलेक्टर पूजा बंसल ने बताया कि पहले दिन के लिए वार्ड क्रमांक 1 और 2 से 160-160 लोगों का चिह्नांकन किया गया है। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन के क्रम में देखा गया है कि चयनित लोगों में से 60 फीसदी लोग ही सेंटर पहुंचते हैं। इसलिए दो वार्डों का चयन वैक्सीनेशन के लिए किया गया है। इन वार्डों में टोकन बांटने का काम शुरू कर लिया गया है। वैक्सीन लगवाने के लिए केंद्र पहुंचने के दौरान फोटोयुक्त दस्तावेज साथ रखना अनिवार्य होगा। पालिका द्वारा दी गई पर्ची के साथ आधार कार्ड, निर्वाचक फोटो पहचान पत्र ईपीआईसी, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के मामले में पंजीकरण के समय निर्दिष्ट फोटो आईडी कार्ड यदि आधार या ईपीआईसी नहीं है जैसे दस्तावेज साथ रखना अनिवार्य है। इसी तरह 45 वर्ष से 59 वर्ष के लोगों के लिए इन दस्तावेजों के साथ बीमारी का प्रमाण पत्र पंजीकृत डॉक्टर से हस्ताक्षरित अनिवार्य होगा। इसके अभाव में वे टीकाकरण के लिए पात्र नहीं होंगे।

प्रशासन के निर्देश के बाद नगर पालिका की ओर से 60 वर्ष से अधिक उम्र के वार्डवासियों की सूची तैयार की गई। सूची तैयार करने के बाद इनके नाम का टोकन तैयार किया गया और वितरण का कार्य शुरू किया गया। नगर पालिका सीएमओ एके हालदार ने बताया कि पहले वार्ड क्रमांक 1 में टोकन वितरण का कार्य किया जा रहा है। आज सोमवार की सुबह से वार्ड क्रमांक 2 के चिह्नांकित लोगों को टोकन दिया गया है। 

सोमवार से शहर के निजी अस्पताल में वैक्सीन की शुरुआत हुई है, यहां वैक्सीन लगवाने पर शुल्क देना पड़ रहा है। निजी अस्पताल के रूप में आरएलसी हॉस्पिटल को चिह्नित किया गया है। वैक्सीन के लिए निजी अस्पताल अधिकतम 100 रुपए सेवा शुल्क तथा 150 रुपए वैक्सीन के लिए भुगतान करना होगा। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news