महासमुन्द

दलदली-उमरदा में नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण
01-Mar-2021 3:50 PM
दलदली-उमरदा में नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 1 मार्च।
संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने  रविवार को पर्यटन स्थल दलदली में साढ़े छह लाख की लागत से तथा ग्राम उमरदा में तीन लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। 

इस दौरान संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि गांवों की मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। कल रविवार को दलदली में सामुदायिक भवन का लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव श्री चंद्राकर थे। अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में जनपद सदस्य निधि लोकेश चंद्राकर,  सरपंच जयसुधा चंद्राकर मौजूद थीं। अपने संबोधन में संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि गांवों की मूलभूत आवश्यकताओं को प्राथमिकता के साथ पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से शहर सहित गांवों का चहुंमुखी विकास हो रहा है। 

उन्होंने सामुदायिक भवन निर्माण पर बधाई देते हुए कहा कि सामुदायिक भवन होने से सामाजिक कार्यों का बेहतर संचालन होता है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरपंच प्रतिनिधि हेमंत चंद्राकर,  उपसरपंच तिरमनी ध्रुव, तोषण कन्नौजे, पंच भागीरथी चंद्राकर, नरेश चंद्राकर, रेखा चंद्राकर, रूखमणी यादव, सोनिया यादव, रोशन चंद्राकर, राजेंद्र चंद्राकर, सुरेश चंद्राकर, गौकरण चंद्राकर, हरीश चंद्राकर, लोकेश चंद्राकर, बेनूराम चंद्राकर, संजय चंद्राकर, पुरूषोत्तम ध्रुव, रोहित ध्रुव, श्रीराम ध्रुव आदि मौजूद थे। इस दौरान ग्रामीणों की मांग पर संसदीय सचिव व विधायक श्री चंद्राकर ने दलदली में सीसी रोड निर्माण के लिए पांच लाख बीस हजार रुपए की घोषणा भी की। जिस पर सरपंच सहित ग्रामीणों ने संसदीय सचिव श्री चंद्राकर का आभार जताया है। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि दलदली को पर्यटन स्थल के रूप में संवारने हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news