राजनांदगांव

कोरोना टीकाकरण का द्वितीय चरण की शुरूआत
01-Mar-2021 4:39 PM
कोरोना टीकाकरण का द्वितीय चरण की शुरूआत

बघेल और अग्रवाल ने लगवाया टीका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 01 मार्च।
जिले में कोविड-19 टीकाकरण के द्वितीय चरण का शुभारंभ सोमवार से शुरू हो गया है। इधर जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सचिन बघेल और राजगामी संपदा के पूर्व अध्यक्ष संतोष अग्रवाल ने क्रिश्चियन अस्पताल पहुंचकर कोविड-19 का टीका लगवाया।  टीकाकरण के लिए शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय पेंड्री राजनांदगांव में कोविड टीकाकरण नि:शुल्क तथा निजी अस्पताल यूनाइटेड हॉस्पिटल, छत्तीसगढ़ ईएनटी केयर अस्पताल भरकापारा एवं किश्चयन फेलोशिप हॉस्पिटल पीटीएस में 250 रुपए का चार्ज लिया जा रहा है।

यह टीका शासकीय एवं निजी स्वास्थ्य संस्थाओं में 60 वर्ष व उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों को कोविड टीकाकरण लगाया जा रहा है। यह टीकाकरण निर्धारित समय से शाम 5 बजे तक किया गया। कोविड-2.0 टीकाकरण की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल कुमरे एवं जिला सलाहकार आयुष्मान भारत ऐश्वर्य साव ने रविवार को चयनित निजी अस्पताल का भ्रमण कर आवश्यक निर्देश दिए थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news