बलौदा बाजार

माल भाड़े में 40 फीसदी वृद्घि की मांग को लेकर ट्रक मालिक संघ बेमुद्दत हड़ताल पर
01-Mar-2021 4:54 PM
माल भाड़े में 40 फीसदी वृद्घि की मांग को  लेकर ट्रक मालिक संघ बेमुद्दत हड़ताल पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 1 मार्च।
बलौदाबाजारजिले के ट्रक मालिक संघ ने सभी सीमेंट संयत्रों से परिवहन दर में वृद्घि के लिए आग्रह किया गया लेकिन किसी भी संयंत्र ने परिवहन दर में वृद्घि नहीं की जिसे लेकर यूनियन के माल भाड़े में 40 फीसद वृद्घि को लेकर शुक्रवार से सीमेंट प्लांटों के बाहर ट्रक मालिक संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। ट्रक मालिक संघ ने मांग पूरी नहीं होने पर हड़ताल पर अड़े रहने की बात कही है।

विदित हो कि ट्रक मालिक संघ द्वारा पूर्व में सभी सीमेंट संयंत्रों से परिवहन दर में वृद्घि के लिए बार-बार आग्रह किया था लेकिन किसी भी संयंत्र द्वारा परिवहन दर में वृद्घि नहीं की गई जिस कारण मजबूरीवश जिले के ट्रक मालिक संघ द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है। संघ ने बताया कि डीजल के कीमत में लगातार वृद्घि के कारण माल भाड़े में 40 फीसदी की वृद्घि करने सुनिश्चित किया गया है।

लाकडाउन लगने के बाद से डीजल की मूल्य वृद्घि की अब तक 35 प्रतिशत से अधिक हो गई है। हाल ही में 15 से 23 फरवरी के बीच भी डीजल के कीमतों में लगभग 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। इन सब परिस्थितियों को देखते हुए रायपुर में समस्त ट्रांसपोटरों की बैठक बुलाई गई जिसमें यह बात सामने आई कि डीजल मूल्य की वृद्घि के चलते ट्रक व्यवसाय पूर्ण रूप से प्रभावित हुआ है जिसका असर छोटे-बड़े कारोबार में अभी से दिखने लगा है। अगर इसी तरह डीजल के दाम निरंतर बढ़ते रहे और माल भाड़े में वृद्घि नहीं की गई तो माल परिवहन प्रभावित हो जाएगा। जिसे देखते हुए जिला के समस्त ट्रांसपोटर्स व ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों ने माल भाड़े में 40 फीसदी वृद्घि की मांग की है।

ट्रक मालिक संघ के मीडिया प्रभारी मनीष देवनानी ने बताया कि सभी सीमेंट संयंत्र के लॉजिस्टिक हेड ने मूल्य वृद्घि को लेकर एक हफ्ते का समय मांगा था परंतु 10 दिन हो गए हैं, अभी तक हमारी सहमति नहीं बनी है। अत: जब तक हमारी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक अनिश्चितकाल तक ट्रक मालिक संघ की हड़ताल जारी रहेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news