सुकमा

नक्सलियों ने ट्रक पर तीर बम से किया हमला, हेल्पर घायल
02-Mar-2021 4:04 PM
नक्सलियों ने ट्रक पर तीर बम से किया हमला,  हेल्पर घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दोरनापाल, 2 मार्च।
सुकमा जिले के दोरनापाल थाना अंतर्गत नागल गुंडा एनएच-30 पर नक्सलियों द्वारा मालवाहक ट्रक पर तीर बम से हमला करने का मामला सामने आया है। जिससे हेल्पर घायल हो गया। घटनास्थल पर सीआरपीएफ एवं पुलिस के जवानों ने पहुंच कर हेल्पर को दोरनापाल अस्पताल में भर्ती कराया। नक्सलियों द्वारा मालवाहक वाहन पर तीर बम से हमला करने की यह पहली घटना है।

नक्सलियों ने पहली बार मालवाहक वाहन को निशाना बनाया है। तीर बम हमले में वाहन क्रमांक टीएस 28 टी 6219 का हेल्पर साम्भर शिवा (22)भद्राचलम घायल हो गया। यह घटना कल रात 7.45 बजे दोरनापाल थाना क्षेत्र से 2 किमी दूर हुई, जिसकी सूचना मिलते ही सीआरपीएफ व पुलिस के जवान व अफसर मौके पर पहुंचे। कुछ वक्त के लिए वाहनों की आवाजाही रोकते हुए इलाके का मुआयना किया गया, जिसके बाद आवागमन बहाल की गई। घायल का दोरनापाल अस्पताल में ही उपचार किया गया।  

बस्तर के आईजी पी. सुंदरराज ने बताया कि ग्रामीण वेशभूषा में 4 से 5 लोगों ने रात 7.30 के लगभग मालवाहक वाहन पर तीर बम से हमला किया, जिसमें वाहन का हेल्पर घायल हो गया, वहीं मौके पर सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस बल के जवानों ने घटनास्थल पहुंचे और घायल को तत्काल दोरनापाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ घायल की खतरे बाहर बताया गया हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news