गरियाबंद

बेटियां माता-पिता का अभिमान-कमलनारायण
02-Mar-2021 4:25 PM
बेटियां माता-पिता का  अभिमान-कमलनारायण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 2 मार्च।
पिछले दिनों रविवार को बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान रायपुर ग्रामीण के जिला संयोजक राघवेन्द्र साहू, जनपद सदस्य कमलनारायण साहू के साथ पिपरौद के फूलचंद साहू के घर पहुंचे और उनकी एक साल की पुत्री का कन्या पूजन करते हुए बच्ची की मां नमिता साहू का शाल, श्रीफल और प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मानित किया। 

राघवेन्द्र साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए इस अभियान से बेटी जन्म को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आये हैं और अब बेटी होने पर परिजन उदास होने की जगह खुश होते हैं। इससे लैंगिक असमानता को भी दूर करने में मदद मिल रही है। जनपद सदस्य कमलनारायण साहू ने कहा कि बेटियां माता-पिता का अभिमान होती हैं। बेटियां ससुराल और मायके का सम्मान बनाकर रखती हैं। बेटियां, बेटों से ज्यादा परिवार का नाम रोशन कर रही हैं।

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को लेकर समूचे देश में उत्साह का माहौल है। बेटियां इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दे रही हैं। इस अवसर पर फूलचंद के परिजनों के अलावा संतराम साहू, शिक्षक रेखराम साहू, भूखन साहू, शिक्षक एनआर साहू चिपरीडीह सहित अन्य लोग उपस्थित थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news