गरियाबंद

कांग्रेस ने कहा गांवों की तस्वीर बदलेगी, भाजपा ने कहा निराशाजनक
02-Mar-2021 4:26 PM
कांग्रेस ने कहा गांवों की तस्वीर बदलेगी, भाजपा ने कहा निराशाजनक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 2 मार्च।
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रभारी संदीप शर्मा ने प्रदेश सरकार के बजट को किसानों के लिए निराशाजनक बताते हुए कहा कि किसानों के नाम पर सियासी नौटंकियां करके घडिय़ाली आँसू बहाने वाली इस प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए कोई राहत और उनके जीवन-स्तर को ऊपर उठाने की किसी महत्वाकांक्षी योजना की चर्चा तक नहीं की है। 

श्री शर्मा ने कहा कि कर्जमाफी और दो साल के बकाया बोनस भुगतान की धोखाधड़ी और वादाखिलाफी से लेकर धान खरीदी और समर्थन मूल्य की अंतर राशि के भुगतान तक किसानों के साथ कदम-कदम पर छल-कपट करने वाली प्रदेश सरकार ने किसानों को ऋणमुक्त जीवन की गारंटी देने के बजाय उन्हें एक बार ब्याजमुक्त ऋण देने का प्रावधान करके किसानों को कर्ज के जंजाल में उलझाए रखने का बंदोबस्त ही किया है।

ग्रामीण बुजुर्ग किसान को 1500 रु पेंशन, विधवा महिला को 1000 पेंशन, हर गरीब को मकान बड़ी देने की बात का इस बजट में कोई आता पता नही। उन्होंने कहा कि यह बजट घोर निराशा जनक और राज्य को विकास में पीछे धकेलने वाला बजट है।

बजट किसानों के लिए वरदान-रतीराम साहू
नवापारा-राजिम। बजट का स्वागत करते हुए कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के पूर्व उपाध्यक्ष रतिराम साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए वरदान शांति के दूत की तरह गरीब, पिछड़ों, दलितों व किसानों के मसीहा के रूप में काम कर रहे हैं। चाहे देश की या प्रदेश की जनता की बात करें तो बड़ी संख्या किसानों की है और किसानों की आमदनी की जरिया खेती है और खेती की पैदावार जितनी बढ़ेगी, उतने ही दूसरे धंधे बढ़ेंगे और देश-विदेश सम्पन्न होगा। रतीराम साहू ने कहा कि कृषि को मजबूत करने ग्रामीण क्षेत्र में अर्थव्यवस्था सुदृढ़ को इस बात को विशेष ध्यान में रखते हुए इस बजट में कृषको, श्रमिकों, महिलाओं के हित में विशेष प्रावधान रखा गया है। 

कृषकों को नगद आमदनी हो जिसके लिए धान फसल उत्पादन के अतिरिक्त फल, फूल, सब्जी की खेती उद्यानिकी फसलों के लिए 485 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। इसी तरह मत्स्य संपदा योजना के तहत अपनी स्वयं की भूमि पर तालाब निर्माण कर मछली पालन के लिए 79 करोड प्रावधान किया है। साहू ने आगे कहा कि कृषक समग्र विकास योजना के लिए 81 करोड़ का प्रावधान के साथ ज्योति योजना के अंतर्गत निशुल्क विद्युत पम्प प्रदाय करने 2500 करोड़ का प्रावधान है। जिससे करीब पांच लाख किसान लाभान्वित होंगे। 

पिछले कुछ समय से लोगों का खेती और पशुपालन के प्रति रुझान कम होने लगा था लेकिन अब किसान हितैषी छत्तीसगढ़ सरकार मंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में ग्रामीण मजबूती के लिए ग्राम सुराजी योजना प्रारंभ की है। इससे अब गांव की तस्वीर बदली है और लोगों में खेती किसानी को लेकर फिर से दिलचस्पी बढ़ी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news