महासमुन्द

एलपीजी गैस से भरा टैंकर बेकाबू होकर पलटा
02-Mar-2021 4:39 PM
एलपीजी गैस से भरा टैंकर बेकाबू होकर पलटा

कार भी दुर्घटनाग्रस्त, दोनों के चालक बाल-बाल बचे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 2 मार्च।
राष्ट्रीय राजमार्ग 53 में ग्राम बिरकोनी के पास सोमवार शाम पांच बजे एलपीजी गैस से भरा टैंकर कार को ठोकर मारते हुए बेकाबू होकर पलट गया। घटना में डिवाइडर पर लगा स्ट्रीट लाइट का खंभा भी क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में टैंकर व कार चालक बाल-बाल बच गए।

टैंकर में गैस भरा हुआ था औैर वह पाराद्वीप से रायपुर की ओर जा रहा था। कोतवाली टीआई कुमारी चंद्राकर के  मुताबिक कार क्रमांक ओडी 23 एल 4455 कार एसेसरिश का सामान खरीदने के लिए झारसुगड़ा ओडिशा से रायपुर जा रही थी। कार के ठीक सामने गैस से भरा टैंकर सीजी 07 सीबी 0839 रायपुर की ओर जा रहा था। 

ग्राम बिरकोनी के पास कार का चालक टैंकर को ओवरटेक करते हुए आगे बढ़ा। उसी समय सडक़ पर सामने मवेशी आ गया। जिसे देखकर कार के चालक ने ब्रेक मार दिया और अनियंत्रित कार पलट गई। इसे देखते ही कार के पीछे आ रहे टैंकर के चालक ने भी ब्रेक मारा, जिसकी वजह से टैंकर भी अनियंत्रित होकर पलट गया और घसीटते हुए डिवाइडर पर लगे स्ट्रीट लाइट के खंभे को तोड़ते हुए आगे बढ़ गया। इस हादसे के बाद यह मार्ग घंटों बाधित रहा। रात पौने आठ बजे क्रेन की सहायता से गैस से भरे टैंकर को उठाकर ट्रेलर में रखा गया। 

सडक़ दुर्घटना में एक की मौत 
पटेवा थाना क्षेत्र के एनएच 53 में रविवार रात को कार की ठोकर से एक की मौत हो गई है। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। गंभीर युवक का इलाज जारी है। उसे रायपुर रेफर कर दिया गया है। ये दोनों ग्राम छिंदौली के रहने वाले हैं। पटेवा थाना प्रभारी मल्लिका तिवारी ने बताया कि ग्राम छिंदौली के चंद्रकुमार पिता पुरन साहू 45 साल व यशवंत साहू पिता गणेश 35 साल बाइक क्रमांक सीजी 06 के 4828 में एनएच.53 छिंदौली चौक आए थे। उसी समय बाइक को कार क्रमांक सीजी 04 एआर 9993 ने पीछे से ठोकर मार दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news