महासमुन्द

कोरोना की पहली डोज के लिए उमड़े बुजुर्ग
02-Mar-2021 4:41 PM
कोरोना की पहली डोज के लिए उमड़े बुजुर्ग

अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए

78 बरस की राजकुमारी ने कोरोना का लगवाया टीका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 2 मार्च।
महासमुन्द में कोविड.19 के खिलाफ  वैक्सीनेशन का दूसरा चरण  शुरू हो गया। दूसरे चरण में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों एवं अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोन वैक्सीन की पहली डोज लगायी गई। 
कोविड की पहली डोज के लिए बुजुर्गों की लाइन जिला अस्पताल स्थित शासकीय जीएनएम नर्सिंग सेंटर में देखी गयी। शहर के बुजुर्ग पहली डोज लगाने के लिए उमड़ पड़े। प्रतीक्षा कक्ष में भी ये अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए। अपनी बारी आने पर 78 उम्र की बुजुर्ग राजकुमारी ने कोरोना का लगवाया टीका। वे अपने पोते के साथ आयी थी। इसी तरह हीरा बाई अपने बेटी के साथ आयी। 2 मार्च की सुबह 11 बजे की स्थिति में 200 लक्ष्य के विरूद्ध 195 लोगों को जिला अस्पताल में कोरोना का मुफ्त में टीका लगाया जा चुका है। 

जानकारी के मुताबिक निजी हॉस्पिटल में भी 10 लोगों को टीका लगा। कलेक्टर डोमन सिंह ने सरकारी अस्पताल स्थित शासकीय जीएनएम. नर्सिंग सेंटर तथा आरएलसी मल्टी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल पहुंच कर हितग्राहियों के  टीकाकरण का जायजा लिया। उन्होंने 78 वर्षीय राजकुमारी और 63 उम्र की हीरा बाई टण्डन के टीकाकरण की प्रक्रिया को देखा। स्वास्थ्य कर्मचारियों से प्रक्रियाओं के बारे में जाना। कलेक्टर ने वैक्सीन लगने के बाद यहां बनें निगरानी कक्ष में बैठे बुजुर्गों से स्वास्थ्य की जानकारी ली। कलेक्टर ने उनसे कहा कि कुछ समय बाद उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत महसूस नहीं होगी तो डाक्टर उन्हें घर जाने देंगे।  वेटिंग रूम में अपनी टीकाकरण बारी का इंतजार कर रहे लोगों से भी बातचीत की। उन्होंने वेेटिंग रूम और निगरानी कक्ष के साथ अन्य जरूरी जगह पेयजल की व्यवस्था और करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री सिंह ने नगर पालिका के अधिकारी को शहर के वार्ड क्रमांक 1, 2, 3 और वार्ड 4 में कोविड टीकाकरण की मुनादी कराने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों से अपील की 60 की उम्र से ज्यादा उम्र के लोग टीकाकरण कराएं। इसी प्रकार 45 वर्ष से 59 वर्ष के बीच के भी सभी लोग टीका कराने पहुंचे उन्हें चिन्हांकित बीमारियों व बीपी शुगर आदि बीमारी का प्रमाण पत्र टीकाकरण स्थल में ही उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगरी निकायए आंगनबाड़ी, मितानिन लोगों को टीकाकरण के बारे में बताएं। इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा.  रवि मित्तल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. मंडपे, राजधानी रायपुर से आए उप संचालक स्वास्थ्य, नगर पालिका पार्षद सहित चिकित्सक मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news