महासमुन्द

बुजुर्गों का तत्काल रजिस्ट्रेशन और कोरोना टीका भी, पहला टीका गीतादेवी को
02-Mar-2021 4:45 PM
बुजुर्गों का तत्काल रजिस्ट्रेशन और कोरोना टीका भी, पहला टीका गीतादेवी को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा, 2 मार्च।
कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण आज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रारंभ हो गया। दोपहर डेढ़ बजे तक एक दर्जन से अधिक वरिष्ठजनों ने वैक्सीन की प्रथम डोज ली है। अभी भी वैक्सीनेशन के लिए अस्पताल में रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।
एसडीएम राकेश कुमार गोलछा ने बताया कि आज प्रात: से वैक्सीन का द्वितीय चरण प्रारम्भ होना था, परन्तु इंटरनेट में बाधा के कारण वैक्सीन लगाने में थोड़ा विलम्ब हुआ है। इसके बावजूद आज के लिए रजिस्टर्ड सभी सीनियर सिटीजन को वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। 
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. तारा अग्रवाल ने बताया कि वैक्सीन लगाने के दूसरे चरण का काम थोड़ा विलम्ब से प्रारम्भ हुआ। इसके बावजूद अब तक दर्जन भर से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है, जो लगातार जारी है।

कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत 60 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग में पिथौरा नगर में पहला टीका 67 वर्षीय गीता देवी अग्रवाल पति सुंदर अग्रवाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा में लगाया गया। इस टीकाकरण के साथ ही दूसरे चरण की शुरुआत हो गयी।
स्थानीय एसडीएम एवं चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि सभी 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों एवं 45 साल से ऊपर के किसी बीमारी से ग्रसित लोगों को स्वास्थ्य केंद्र में ही तत्काल रजिस्ट्रेशन एवं तत्काल टीकाकरण की सुविधा दी गयी है। इसके लिए 60 से ऊपर वालों को मात्र आधार कार्ड एवं 45 से ऊपर बीमारी वालों को बीमारी का प्रमाण पत्र ही साथ लाना होगा। जिससे उन्हें टीका लगाकर कोविड जैसे गम्भीर बीमारी से सुरक्षा दी जा सके।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news