राजनांदगांव

छत्तीसगढ़ को केंद्र ‘प्रसाद’- पाण्डेय
02-Mar-2021 4:47 PM
छत्तीसगढ़ को केंद्र ‘प्रसाद’- पाण्डेय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 मार्च।
सांसद संतोष पांडेय ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि भारत सरकार द्वारा धार्मिक पर्यटकों को विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रसाद योजना के तहत देशभर में कुछ महत्वपूर्ण स्थलों का चयन किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ के मां बम्लेश्वरी की पावन धरा डोंगरगढ़ को शामिल किया गया। 

सांसद श्री पांडेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा इसके लिए 9.52 एकड़ भूमि राजस्व विभाग  द्वारा छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल को आधिकारिक रूप से हस्तांतरित किया गया। भारत सरकार की इस महती योजना के तहत इस क्षेत्र में मोटेल ओपन, ओपन एयर थियेटर, सोलर पावर सिस्टम, लैंड स्किपिंग, मेडिटेशन सेंटर आदि-आदि के लिए (लगभग 41 करोड़ रुपए), बम्लेश्वरी मंदिर प्रांगण, परिसर व सीढिय़ों को (मरम्मत -सुधार) रेलिंग शेडिंग, बायो टॉयलेट जैसे महत्वपूर्ण मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था लगभग 7.50 करोड़ रुपए।

इसी तरह प्रज्ञागिरी क्षेत्र में भी मेडिटेशन सेंटर, बायो टॉयलेट, लाइब्रेरी, कैंटीन, सीढियों को मरम्मत कार्य करने एवं स्तूप निर्माण आदि-आदि कार्य लगभग 3 करोड़ रुपए पर आवागमन के साथ-साथ यात्रियों को आकर्षित करने एवं ठहराव एवं मनोरंजन की दृष्टि से प्रसाद योजना के तहत कार्य करने के लिए उक्त क्षेत्र में प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में आने वाले धार्मिक पर्यटकों विशेषकर मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर, चंद्रगिरी मंदिर एवं प्रज्ञागिरी मंदिर को ध्यान में रखते तथा रेल सडक़ एवं वायु मार्ग से आसानी से पहुंचने यह पुण्य क्षेत्र चयन किया गया है।

उन्होंने कहा कि डोंगरगढ़ में यात्रियों को सुविधा एवं मनोरंजन की ध्यान में रखते टॉय ट्रेन चलाने के लिए मंत्री रेल प्रशासन भारत सरकार एवं राज्य सरकार  से चर्चा करेंगे। रेल प्रशासन भारत सरकार से रायपुर मंडल डीआरएम को पत्र आ चुका है। पर्यटन विभाग छत्तीसगढ़ के साथ बैठक कर कार्य योजना बनाई जानी है। चूंकि टॉय ट्रेन के लिए लोको एवं कोचे/डिब्बे रायपुर डीआरएम के आधीन है। कार्य डोंगरगढ़ में होना है यह डीआरएम नागपुर मंडल के क्षेत्र में आता है।

उन्होंने कहा कि दोनों के साथ बैठकर विस्तृत कार्य योजना बनाई जानी है। तथा भारत सरकार रेल मंत्रालय से अनुबंध करना होगा, सौभाग्य से डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन रेलवे के ड्राइवर, गार्ड, ट्रेन/ट्रेक/मेंटेनेंस स्टाफ पूर्व से ही उपलब्ध है, इसलिए इस क्षेत्र में उक्त टॉयट्रेन चलाने में तकनीकी परेशानी नहीं होगी, ऐसा प्रतीत होता है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news