राजनांदगांव

बजट: कांग्रेस ने जतायी खुशी, भाजपा ने कसा तंज
02-Mar-2021 4:58 PM
बजट: कांग्रेस ने जतायी खुशी, भाजपा ने कसा तंज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 मार्च।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सोमवार को विधानसभा में वित्त विभाग के मुखिया के नाते सरकार का वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया। बजट पर कांग्रेस और भाजपा नेताओं ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है। बजट से कांग्रेस ने जहां खुशी जाहिर की है, वहीं भाजपा ने बजट को निराशाजनक बताते तंज कसा है।
छग सरकार का बजट बेहद निराशाजनक - पांडेय


सांसद संतोष पांडेय ने छग सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को बेद निराशाजनक करार दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादे जैसे शराबबंदी, युवाओं को रोजगार, संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण, शिक्षाकर्मी से शिक्षक बने शिक्षकों को क्रमोन्नति, पदोन्नति का लाभ देने, आंगनबाड़ी कर्मचारियों, अन्य कर्मचारियों सहित आम जनता से किए कई वादों को पूरा करने के संबंध में बजट में कोई प्रावधान व जिक्र नहीं किया गया है। इसके अलावा केंद्र सरकार की योजनाओं का भी अपने बजट में जिक्र कर राज्य सरकार ने वाहवाही लूटने व श्रेय लेने की कोशिश की है।

संकल्प को पूरा करने वाला बजट - हेमा


महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने कहा कि यह बेहतर वित्तीय प्रबंधन, सामाजिक संतुलन और छत्तीसगढ़ के समग्र विकास के संकल्प की स्पष्ट छाप दिखाने वाला जन कल्याकारी बजट है और गढ़बो नवा छत्तीसगढ की परिकल्पना को साकार करने वाला बजट है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पत्रकारों की दुर्घटना जन्य आकस्मिक मृत्यु पर परिवार को 5 लाख रुपए की सहायता का प्रावधान कर चौथे स्तंभ के प्रति अपना सकारात्मक व मानवीय दृष्टिकोण दिखाया है। इसी प्रकार स्वच्छता दीदीयों के मानदेय में 1 हजार रुपए की वृद्धि कर 5 हजार से 6 हजार कर उनको आर्थिक सम्बल प्रदान किया गया है। 

बिना प्लानिंग का बजट, योजनाओं में दम नहीं-मधुसूदन


जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने छत्तीसगढ़ सरकार के प्रस्तुत बजट को अर्थहीन एवं योजनविहीन तरीके से बनाया बजट कहा है। सरकार की पौनी पसारी योजना का ग्रामीणीकरण कर इंडस्ट्रीयल पार्क खोलने की योजना पूरी तरह से फ्लॉप होना है, क्योंकि पौनी पसारी योजना ही असफल हो गई है तो उसका विस्तार का हश्र क्या होगा, वो पहले से दिख रहा है। इसी तरह प्राधिकरणों के इस्टैब्लिशमेंट में जितनी राशि खर्च होगी उतना तो उस विभाग में विकास कार्य के लिए बजट ही एलाट नहीं किया गया है। सफेद हाथी की श्रृंखला खड़ा करना इस सरकार की आदत हो गई है। छत्तीसगढ़ विकास के रास्ते से भटक गया है।

नई ऊंचाईयों को ले जाने वाला बजट- रईस


संयुक्त जिला महामंत्री रईस अहमद शकील ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ विकास के लिए जो बजट प्रस्तुत किया, उस बजट में सभी वर्गों का विशेष ध्यान रखा गया है। वार्षिक बजट 2021-22 में महिलाओं को बेहतर सुविधा देने के साथ-साथ तृतीय लिंग समुदाय, दिव्यांग, बुजुर्गों के स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर विशेष प्राथमिक दी गई है। कन्या छात्रावास तथा आश्रम के विकास के लिए भी बजट में राशि का प्रावधान किया गया है। सभी पांच संभागीय मुख्यालयों में आदर्श पुर्नवास केन्द्र की स्थापना करने के लिए एक करोड़ 50 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है।

ऊंट के मुंह में जीरे के समान- चौधरी


किसान नेता अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को किसानों के पंप कनेक्शन जो कि लाखों की तादाद में बिजली कनेक्शन के लिए इंतजार कर रहे हैं, उनके ऊपर ध्यान देना चाहिए था, वह बजट में शामिल नहीं किया गया है। यदि किसानों को सिंचाई के लिए पानी ही उपलब्ध नहीं होगा तो खेती कैसे होगी, सुजला योजना एवं पीएम सिंचाई योजना के तहत किए गए प्रावधान भी ऊंट के मुंह में जीरे के समान है। कुल मिलाकर बजट अच्छा नहीं कहा जा सकता है

समग्र विकास और दूरदृष्टि वाला बजट- शाहिद


छग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शाहिद भाई ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट प्रस्तुत कर यह साबित कर दिया है कि उनकी सोच समग्र विकास वह दूर दृष्टि वाली है। मोर जमीन मोर मकान, गोठान, मतस्य पालन को कृषि का दर्जा सहित मैदानी क्षेत्रों में कार्य करने वाले पटवारी एवं स्वच्छता दीदियों को लाभ देने की बात हो प्रशासनिक व्यवस्था के लिए नई तहसील अनुविभाग गठन, नक्सल क्षेत्रों में विकास के साथ-साथ सुरक्षा हेतु दल गठन और पौनी पसारी योजना सहित छग की कला, शिल्प, कृषि उत्पादों को एक छत में लाकर आवश्यकता एवं रोजगार की सुगम व्यवस्था करना समग्र विकास की सोच का कार्य है। 

भूपेश सरकार में इच्छा शक्ति की कमी- नीलू


प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नीलू शर्मा ने बजट को अत्यंत निराशाजनक व इच्छाशक्ति की कमी बताते कागजों का पुलिंदा बताया। उन्होंने कहा कि योजनाओं के लिए तो बड़े-बड़े आंकड़े दिखाकर बाजीगरी दिखाई, लेकिन यह बताना भूल गए की योजनाओं के लिए जारी राशि किस विभाग किस मद से व्यय होगी, कौन से विभाग द्वारा राशि व्यय की जाएगी, एजेंसी कौन होगी, जिस कार्य के लिए वाहवाही लूटी रहे हैं। जैसे मनरेगा की मजदूरी भुगतान, कोरोना से जंग, स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह केंद्र की राशि से किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास के लिए राज्य का अंशदान की क्या स्थिति है केंद्र की राशि के बावजूद राज्य उसे क्यों नहीं बनवा रही है, किस विभाग में कितने जनहित के कार्य स्वीकृत हैं, जैसे सवाल अनसुलझे हैं।छत्तीसगढ़ को आर्थिक गर्त में डालने की तैयारी है।

सभी के हितों वाला बजट- सुजीत


छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य सुजीत दत्ता बाप्पी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में किसान, नौजवान, दलित, आदिवासी एवं महिलाओं के हितों को ध्यान में रखकर एक जनहितकारी बजट पेश किया है। उन्होंने नए छत्तीसगढ़ की दिशा में एक और मजबूत कदम बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री व समस्त मंत्रीमंडल का धन्यवाद दिया।

बजट जमीनी सच्चाई से कोसों दूर- दिनेश


जिला भाजपा महामंत्री दिनेश गांधी ने कहा कि यह बजट जमीनी सच्चाई से कोसों दूर है और भूपेश सरकार ने एक बार फिर अपने राजनीतिक चरित्र के अनुरूप छलावों का दस्तावेज प्रस्तुत कर अपनी जिम्मेदारियों से पलायन करने की मानसिकता का परिचय दिया है। बजट में नया कुछ नहीं है। जनघोषणा पत्र में किए गए छत्तीस वादों को पूरा करने की इच्छाशक्ति व भावना भी इस बजट में कहीं नजर नहींं आ रही है। यह पूरा बजट भूपेश सरकार का सब्जबाग है। नवयुवकों को बेरोजगारी भत्ता, किसानों का दो साल का बोनस, कर्मचारियों से किये वादों को महिला उत्थान, गरीबी उत्थान व डेवलपमेंट इस बजट में कहीं नजर नहीं आ रहा है। 

छत्तीसगढ़ को नई दिशा देने वाला बजट- प्रीति


छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस की प्रवक्ता प्रीति वैष्णव ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के बजट में जन आकांक्षाओं का सम्मान करते छात्रों, युवाओं, महिलाओं, किसानों कर्मचारियों सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। बजट सरकार का एक विजनरी डॉक्यूमेंट होता है, नए अंग्रेजी मीडियम स्कूल, नवीन महाविद्यालय, कन्या महाविद्यालय, नए छात्रावासों की स्थापना, रूलर इंड्रस्ट्रीयल पार्क की स्थापना, छत्तीसगढ़ के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए सी.मार्टए व्यवसायिक कौशल को पुनर्जीवित करने के लिए चार नए बोर्डों का गठन, भूमिहीन कृषकों के लिए नवीन न्याय योजना को दर्शाते हैं कि छत्तीसगढ़ सरकार हर वर्ग के कल्याण हेतु समर्पित है। 

युवाओं को हतोत्साहित करने वाला बजट- आलोक


भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेष कार्य समिति सदस्य आलोक श्रोती ने बजट को अब तक का सबसे निराशाजनक और युवाओं को हतोत्साहित करने वाला बताया है। छत्तीसगढ़ के 10 लाख बेरोजगारों को 2500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन बजट में बेरोजगारी भत्ते, स्वरोजगार, कौशल विकास का जिक्र तक नहीं है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली प्रदेश की सरकार ने छत्तीसगढ़ के युवाओं को धोखा दिया है और बीते दो वर्षों का बेरोजगारी भत्ता जो लगभग छह हजार करोड़ से अधिक है, कि राशि दबाकर बैठी है।


सपना दिखाने वाला बजट- कमल सोनी                  
जिला भाजपा सोशल मीडिया प्रभारी कमल सोनी ने कहा कि यह बजट केवल सपना दिखाने वाला है। उन्होंने कहा कि भाजपा की 15 साल की विकास व कांग्रेस की कुछ सालों का विकास छत्तीसगढ़ की आम जनता समझ चुकी है। 
कांग्रेस की कथनी और करनी में कितना अंतर है, बहुत जल्दी व कम समय में ही समझ गए हैं, इसलिए सरकार को भी मालूम है, दोबारा छत्तीसगढ़ के जनता पुन: कांग्रेसी सरकार बनाने का मौका नहीं देगा, इसलिए कांग्रेस का अपना तीसरी बजट में गांव गरीब जनता मजदूर वर्गों को अपने बजट में कोई लाभ नहीं दिए हैं, सिर्फ  छत्तीसगढ़वासियों को गुमराह करने वाला बजट है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news