महासमुन्द

संतपाली में गांड़ा समाज का जन जागरण अभियान
02-Mar-2021 5:09 PM
संतपाली में गांड़ा समाज का जन जागरण अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुन्द, 2 मार्च।
परसों रविवार को बसना विकासखंड के संतपाली में गांड़ा समाज का जन जागरण अभियान के तहत गांड़ा समाज तुंहर द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला समाज संरक्षक व सरायपाली विधायक किस्मत लाल नंद शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व विधायक रामलाल चौहान शामिल भी हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज के जिला अध्यक्ष केआर मुखर्जी ने की। यह अभियान एक पखवाड़ा तक चलेगा। इसमें कार्यकर्ता टोली बनाकर समाज के लोगों के बीच जाएंगे और विभिन्न विषयों पर जागरूक करेंगे साथ ही सामाजिक नियमावली को बताते हुए इसके पालन पर बल देंगे। इस दौरान कार्यकर्ता सामाजिक सहयोग राशि भी एकत्र करेंगे। इसके बाद सभी परिक्षेत्रों, विकासखंडों, जिले में आम सभा रखकर अपनी उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत करेंगे। फिर दो दिवसीय आम सभा का आयोजन होगा जिसमें मेधावी छात्र-छात्राओं, उत्कृष्ट सामाजिक कार्यकर्ताओं, उत्कृष्ट वादक, गायक, कृषक, खिलाड़ी, लेखक व कलाकारों का सम्मान किया जाएगा। बच्चों, महिलाओं व पुरुषों के लिए खेलकूद के कार्यक्रम भी होंगे। बृहद सामाजिक चिंतन के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा।

इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए विधायक किस्मत लाल नंद अपनी 1 माह का वेतन 1 लाख 10 हजार रुपए समाज को देंगे। उन्होंने सभी सामाजिक बन्धुओं को समाज को नए दिशा निर्देश के साथ काम करते हुए भाई चारा का परिचय देते हुए समाज के लिए काम करने की बात कही है। इस दौरान जिला सलाहकार शत्रुघन चौहान, जिला कोषाध्यक्ष दामोदर चौहान, जिला सदस्य उजागर बाग, ब्लॉक अध्यक्ष गौतम चौहान, संरक्षक उदय राम चौहान के साथ भीखम चौहान, नंदकुमार चौहान, रवि लाल चौहान, दादूलाल चौहान, रामेश्वर चौहान, राधेराम नंद, दाऊ राम सागर, देवप्रसाद चौहान, आनंद प्रभाकर, कमल प्रसाद चौहान, विष्णु तांडी, जोशी कलेत, उग्रेसन नंद, सुरेश नाग, कलप राम चौहान,डा.बिरंचि वेताल के साथ अन्य परिक्षेत्र के पदाधिकारी, सदस्य व समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news