राजनांदगांव

लोक मड़ई में लोक कलाकार को प्रदर्शन के लिए मिलता है मंच
02-Mar-2021 5:39 PM
लोक मड़ई में लोक कलाकार को प्रदर्शन के लिए मिलता है मंच

दो दिवसीय लोक मड़ई एवं कृषि मेला का समापन

शहीदों के परिजनों का  सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 मार्च।
कलेक्टर टीके वर्मा एवं एसपी डी. श्रवण ने विकासखंड डोंगरगढ़ के लाल बहादुर नगर में आयोजित दो दिवसीय लोक मड़ई एवं कृषि मेला का समापन समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने मंच में देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना कर दूसरे दिन कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम नक्सली हिंसा में शहीद वीर जवानों के परिजनों को शॉल और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण तथा डोंगरगांव विधायक एवं लोक मड़ई एवं कृषि मेले के संरक्षक दलेश्वर साहू, छत्तीसगढ़ अल्प संख्यक आयोग सदस्य हफीज खान, राजगामी संपदा न्यास अध्यक्ष विवेक वासनिक उपस्थित थे।

कलेक्टर वर्मा ने कहा कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली लोक मड़ई का आकर्षण भव्य होता है। इसका लोक इंतजार करते हैं। लोक मड़ई में विभिन्न विभाग कृषि, मछलीपालन, पशुपालन, उद्यानिकी विभाग तथा कृषि से जुड़े विभागों की प्रदर्शनी लगाई जाती है। जिसका लाभ किसानों को मिलता है। राजनांदगांव जिला उन्नतशील कृषि के लिए जाना जाता है। इस क्षेत्र में धान के साथ-साथ उद्यानिकी, पशुपालन, मछलीपालन, सब्जी, फूल की खेती उन्नत तरीके से की जाती है। उन्नतशील कृषि में लोक मड़ई का बहुत बड़ा साथ रहा है। उन्होंने कहा कि लोक मड़ई में लोक कलाकार को प्रदर्शन करने के लिए मंच मिलता है। लोक संस्कृति, लोक गायन और विभिन्न विधाओं के लिए प्रस्तुति यहां दी जाती है। जिससे हमारे क्षेत्र के कलाकारों को मंच में कला दिखाने का मौका मिलता है। 

एसपी डी. श्रवण ने कहा कि लोक मड़ई का आयोजन पहला अनुभव है। यहां आकर बहुत अच्छा लगा। लोक मड़ई में अलग-अलग कलाकारों के लिए मंच मिलता है। इसमें छत्तीसगढ़ की संस्कृति झलकती है। इस मंच के माध्यम से छत्तीसगढ़ के कला को स्थान मिलता है। उन्होंने कहा कि लोक मड़ई एवं कृषि मेला का आयोजन बहुत ही सराहनीय है। इससे कलाकारों में रूचि भी दिखाई देती है।

छग अल्प संख्यक आयोग सदस्य हफीज खान ने कहा कि लोक मड़ई कार्यक्रम में वर्षों की सहभागिता दिखाई देती है। यहां अन्नदाता, किसान, मजदूर प्रदर्शनी के माध्यम से जानकारी लेकर लाभ प्राप्त करते हैं। लोक मड़ई में छत्तीसगढ़ की संस्कृति, लोक कला को देखने और सुनने का अवसर मिलता है। इस तरह के आयोजन में लोगों में कृषि तथा लोक कला के प्रति जागरूकता बढ़ती है।

लोक मड़ई एवं कृषि मेला के समापन संध्या में कलाकारों ने मनमोहन छत्तीसगढ़ी कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। मेले में राम वनगमन पथ की प्रदर्शनी लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहा। 
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, लोक कलाकार, वरिष्ठ नागरिक एवं अधिकारी  सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news