गरियाबंद

नशा से दूर रहने की अपील
02-Mar-2021 5:52 PM
नशा से दूर रहने की अपील

शाकंभरी महोत्सव सम्पन्न

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 2 मार्च। 
घाटखाल्हे  बोडऱाबाधा छुरा क्षेत्र के तत्वावधान में मां शाकम्भरी पूजा  महोत्सव ग्राम जरगांव में कोसरिया मरार  ( पटेल) समाज द्वारा भव्य आयोजन किया गया। 

पटेल समाज के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं आचार्य लोचन पटेल द्वारा माँ  शाकंभरी की विधि विधान से पूजा सम्पन्  कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात ग्राम में विशाल शोभायात्रा निकाली गई।

मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी अरुण साहू ने कहा कि समाज के लोगों को शिक्षा संस्कार संगठन एवं रोजगार परख योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ  बच्चों को कैरियर गाइड लाइन के लिए हर गांव गांव में मार्गदर्शन देने की व्यवस्था होनी चाहिए। विशिष्ट अतिथि रानी केजू पटेल जिला पंचायत सदस्य रायपुर ने कहा कि समाज में व्याप्त बुराईयों व नशा से दूर रहने की आग्रह किया। अध्यक्षता नारायण पटेल  अध्यक्ष घाटखाल्हे  बोडराबाधा  छुरा ने की। 

विशेष अतिथि लोचन पटेल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सोमनाथ पटेल जिलाध्यक्ष गरियाबंद रूप सिंह पटेल खुटैत बोडऱाबाधा ,तेजराम पटेल प्रदेश महामंत्री, विनोद पटेल सचिव राजीम राज ,खिलेश्वरी ध्रुव जनपद सदस्य जरगांव , नीलम ध्रुव सरपंच जरगांव, हीरा सिंह धु्रव ग्राम पटेल, बाबूलाल ध्रुव उपसरपंच जरगांव , अतिथियों का माल्यार्पण व पुष्पगुच्छ तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान  किया गया ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से घाटखाल्हे  बोडराबांधा छुरा क्षेत्र के सचिव नारायण पटेल लोहझर सह सचिव एवं कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बेदराम पटेल , कोषाध्यक्ष धनीराम पटेल ,तहसील अध्यक्ष जीवन लाल पटेल, उपाध्यक्ष प्यारी पटेल ,सुखराम पटेल संरक्षक राजिम राज राजिम, तहसील अध्यक्ष बसंत पटेल राजिम ,युवा प्रकोष्ठ किशोर पटेल राजिम , मनोज पटेल छुरा, राधे लाल पटेल, युवराज पटेल ,थुकेल  पटेल, भीखम पटेल, गुलाब पटेल, सतीश पटेल ,गंगाराम पटेल, अघन पटेल ,ठाकुर राम पटेल , पिलेश्वार पटेल, ईश्वर पटेल ,कृष्णा पटेल अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ छुरा ,लक्ष्मी नारायण पटेल, रामलाल पटेल, यशवंत पटेल, गजानद पटेल, मूलचंद पटेल, बल्ला पटेल , जेटू  पटेल, कुशल पटेल ,नरेश पटेल, प्रेम पटेल, राम जी पटेल, मुकेश पटेल, फनीष कुमार पटेल, छायांक पटेल । सुकबाई  पटेल अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ छुरा, दशोदा पटेल, चंद्रवती पटेल ,प्रमिला पटेल ,पूर्णिमा पटेल , कल्याणी पटेल ,अन्नू पटेल, मंगली पटेल, संचालक  द्वय हेमलाल पटेल, नोहर पटेल के साथ साथ युवाओं का विशेष योगदान रहा।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news