धमतरी

कस्टम मिलिंग, मिलरों का द्वितीय अनुबंध जारी करने मंत्री को विधायक ने सौंपा पत्र
02-Mar-2021 6:47 PM
 कस्टम मिलिंग, मिलरों का द्वितीय अनुबंध जारी करने मंत्री को विधायक ने सौंपा पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

धमतरी, 2 मार्च। कस्टम मिलिंग, मिलरों का द्वितीय अनुबंध जारी करने मंत्री को विधायक ने पत्र सौंपा।

ज्ञात हो कि धमतरी जिले में संचालित राइस मिलों के द्वारा कस्टम मिलिंग की समस्या को लेकर विधायक रंजना साहू से निवास में मुलाकात कर अपनी समस्या को अवगत कराए थे, जिस पर विधायक रंजना साहू द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए विभागीय मंत्री अमरजीत भगतको स्वयं मुलाकात कर पत्र के माध्यम से अवगत कराते हुए कहा कि धमतरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कस्टम मिलिंग वर्ष 2020-21 में विभिन्न राइस मिलरों द्वारा कस्टम मिलिंग का प्रथम अनुबंध का संपूर्ण धान उठाव किया जा चुका है तथा मिलरों द्वारा द्वितीय अनुबंध जारी करने के लिए खाद विभाग को भी आवेदन दिया गया है किंतु आज पर्यंत तक उस आवेदन पर कोई भी सकारात्मक निर्णय नहीं लिए जाने से कस्टम मिलिंग का कार्य प्रभावित हो रहा है, जिससे शासन को आर्थिक क्षति हो रही है। 

साथ ही साथ बारदाने की कमी के कारण चावल जमा करने में विलंब जैसी समस्या उत्पन्न हो रही है, जिसे जल्द से जल्द पूरा करना अति आवश्यक है। इन सभी बातों को लेकर विधायक रंजना साहू ने विभागीय मंत्री से मुलाकात कर कही। जिस पर श्री भगत द्वारा अति शीघ्र आवश्यक कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news