महासमुन्द

योग्य लोगों का शत-प्रतिशत टीकाकरण हो -कलेक्टर
03-Mar-2021 7:43 PM
 योग्य लोगों का शत-प्रतिशत टीकाकरण हो -कलेक्टर

महासमुन्द, 3 मार्च। सोमवार से जिले की सबसे बड़े सरकारी अस्पताल महासमुन्द से कोविड.19 के खिलाफ  वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो गया है। मंगलवार से महासमुन्द सहित जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में भी 60 उम्र से ज्यादा व्यक्तियों और 45 से 59 उम्र के सूचीबद्ध रोगियों को भी टीकाकरण किया जा रहा है। इसके लिए जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा मुनादी कराया गया है। जिससे योग्य लोग कोरोना वैक्सीन का लाभ उठाएं और जिलेे से कोरोना पूरी तरह खत्म हो। कलेक्टर ने वीडियो के जरिए जुड़े अुनविभागीय अधिकारियों, खण्ड चिकित्सा अधिकारियों और नगर पालिका अधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में शत् प्रतिशत् कोरोना टीकाकरण कराएं।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, नगरीय निकाय, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी.कर्मचारी से कहा कि वार्ड.वार्ड जाकर योग्य लोगों को टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. रवि मित्तल, वन मण्डलाधिकारी पंकज राजपूत. अपर कलेक्टर जोगेन्द्र कुमार नायक, एसडीएम महासमुन्द सुनील कुमार चन्द्रवंशी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एन.के. मंडपे, डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

 कलेक्टर  ने आगामी परीक्षाओं को देखते हुए महासमुन्द में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों की बेहतर पढ़ाई के लिए नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था की है। विद्यार्थियों के लिए इसी तरह की कोचिंग  विकासखण्ड मुख्यालयों तथा कलस्टरों में भी की गई है। इसका व्यय खनिज न्यास निधि से किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि इसकी मॉनिटरिंग सम्बंधित अनुविभागीय अधिकारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी समय.समय पर अनिवार्य रूप से करते रहें। कोरोना लाईन का पूरी तरह पालन हो। उन्होंने राम वन गमन परिपथ वाले रास्तों और सरकारी स्कूलों में रंगाई.पोताई एवं पेंटिंग कराने के निर्देश दिए हैं। ताकि आगामी सत्र से पहले स्कूलों में मरम्मत और लिपाई.पोताई हो जाए ताकि स्कूल खुलने पर बच्चों को पढ़ाई का अच्छा वातावरण मिले। 

उन्होंने कहा कि 12 से 14 मार्च तक तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सिरपुर बौद्ध महोत्सव एवं शोध संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। इसकी पहले से ही सभी तैयारी साफ. सफाई, बिजली, पेयजल आदि की व्यवस्थाएं पहले से ही पूरी कर ली जाए। उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के अधिकारियों को जल.जीवन मिशन के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायतों, स्कूल, आश्रम, छात्रावास, आंगनबाड़ी में पेय जल की व्यवस्था करने की बात कही। कलेकटर ने बारी-बारी से विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों से लम्बित प्रकरणों और उस पर की गई कार्यवाही का ब्यौरा लिया।)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news