महासमुन्द

आधुनिक जीवन शैली का हिस्सा बन चुके उपकरणों से युवा वर्ग दूरी बनाएं-कलेक्टर
03-Mar-2021 7:44 PM
 आधुनिक जीवन शैली का हिस्सा बन चुके  उपकरणों से युवा वर्ग दूरी बनाएं-कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुन्द, 3 मार्च। राष्ट्रीय बधिरता बचाव व नियंत्रण कार्यक्रम के तहत् आज बुधवार 3 मार्च को जिला चिकित्सालय में एक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर डोमन सिंह ने भी कहा कि इस दिन युवाओं को भी चाहिए कि वे आधुनिक जीवनशैली का हिस्सा बन चुकें ईयर फोन और डीजे जैस उपकरणों मेें दूरी बनाए रखें। जो कानों के लिए नुकसानदेय हैं। उन्होंने डॉक्टरों से भी कहा कि लोगों को श्रवण संबंधी समस्या के कारण, उनकी रोकथाम और निदान के बारे में बताएं। उन्होंने कहा कि कान बहना, ऊंची आवाज में संगीत सुनना,  बुढ़ापा आदि श्रवण सम्बंधी समस्याओं के कारण हैं। उन्होंने कहा कि इस बारे में जागरूकता लाकर और श्रवण संबंधी समस्या होने पर इसका जल्द उपचार होने से इस समस्या से बचा जा सकता है। मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डा. एन.के. मंडपे ने बताया कि इस कैम्प में सम्बंधित कान रोगियों का मशीन से नि:शुल्क जांच एवं उपचार किया जाएगा।

इसके अलावा रोगियों को नि:शुल्क दवाईयां भी उपलब्ध कराई जायेंगी। समाज कल्याण विभाग द्वारा आवश्यकता अनुरूप श्रवण यंत्र भी प्रदान किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय बधिरता बचाव व नियंत्रण कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ के गजभिये एवं नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ डॉ ओमकेश्वरी साहू सेवाएं देंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news