बलौदा बाजार

चाकू से हमला, चार गिरफ्तार
03-Mar-2021 8:00 PM
  चाकू से हमला, चार गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 3 मार्च। पुलिस ने चाकूबाजी के आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

 लवन पुलिस चौकी से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात्रि करीब 9.30 बजे लवन बाजार चौक पानी टंकी के पास बैठकर रोशन धु्रव उर्फ बिट्टु उम्र 18 वर्ष, राजेश धीवर उर्फ चोंटी उम्र 26 वर्ष, राजेश मानिकपुरी उम्र 24 वर्ष, साहिल धीवर उम्र 18 वर्ष चारों युवक वार्ड क्र. 04 स्थित सार्वजनिक सुलभ शौचालय, पानी टंकी के पास बैठकर शराब पी रहे थे।

गाली-गलौज और हो-हल्ला की आवाज को सुनकर पास में रहने वाला पीडि़त व्यक्ति कमल विश्वकर्मा उम्र 29 वर्ष उक्त चारों युवकों के पास जाकर बोले कि तुम लोग यंहा शराब क्यों पी रहे हो, महिलाए यंहा पानी भरने के लिए आती है। इतने में राजेश मानिकपुरी ताव में आकर गाली गलौज देने लगा। जिसके पश्चात आरोपी रोशन ध्रुव पीडि़त कमल को अपशब्द गाली देते हुए कहने लगा कि आज तुम्हे चाकू से जान सहित खत्म कर दूंगा बोलते हुए पीडि़त कमल के पेंट में चाकू हमला कर दिया। दोबारा मारने पर हाथ से रोका जिसकी वजह से पीडि़त के बांये हाथ में चोंट का निशान लगा।

वही, वार्ड क्र. 04 बाजार चौक का रहने वाला दूसरा पीडि़त व्यक्ति भीम विश्वकर्मा पीडि़त कमल को छुड़ाने पहुंचा। इतने में शाहिल धीवर, राजेश मानिकपुरी, राजेश धीवर तीनों एक राय होकर पीडि़त भीम विश्वकर्मा को हाथ मुक्का से मार रहा था कि रोशन धु्रव अपने हाथ में रखे बटनदार चाकू से पीडि़त भीम विश्वकर्मा के पेट में वार कर दिया। उक्त घटना के बाद पीडि़त दोनों व्यक्ति कमल व भीम विश्वकर्मा को जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर किया गया।

वही, घटना के महज कुछ समय के बाद शिकायत उपरांत लवन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चारो युवकों को अपने कब्जे में लेकर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना पश्चात रोशन ध्रुव द्वारा घटना में इस्तेमाल किया हुआ एक बटनदार चाकू पेश करने पर, जब्त कर प्रकरण में धारा 25, 27 आम्स एक्ट जोड़ी गई गई। इसके पहले पूर्व में भी रोशन धु्रव द्वारा चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया जा चूका है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news