रायगढ़

मनरेगा में बढ़ाएं कार्यों व मजदूरों की संख्या-कलेक्टर
03-Mar-2021 8:06 PM
 मनरेगा में बढ़ाएं कार्यों व मजदूरों की संख्या-कलेक्टर

रायगढ़, 3 फरवरी। मनरेगा में श्रमिकों की संख्या बढ़ाये। एक्टिव जॉब कार्ड के अनुसार अधिक संख्या में लोगों को काम मिलना चाहिये।

प्रत्येक पंचायत में मनरेगा अंतर्गत काम प्रारंभ होने चाहिये। उक्त बातें कलेक्टर भीम सिंह ने समय-सीमा की बैठक में सभी जनपद सीईओ से कही। कलेक्टर  ने सभी जनपद सीईओ को निर्देशित करते हुये कहा कि मनरेगा से अधिक संख्या में लोगों को जोडक़र रोजगार का लाभ दिलाये। उन्होंने इसकी साप्ताहिक समीक्षा करने के निर्देश भी दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्राम पंचायतों में स्कूल, आंगनबाड़ी व स्वास्थ्य केन्द्रों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु किये जाने वाले कार्यों को तेजी से पूरी गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश सभी सीईओ जनपद को दिये।

कलेक्टर ने नागरिकों के कोविड वैक्सीनेशन के तैयारियों की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि जिले में सभी सीएचसी तथा शासकीय वैक्सीनेशन केन्द्रों के अलावा आयुष्मान भारत में इंनपैनल्ड निजी अस्पतालों में भी टीकाकरण की सुविधा मिलेगी। इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी करने के निर्देश सीएमएचओ को दिए। इस बीच उन्होंने कोरोना संक्रमण प्रसार के रोकथाम संबंधी उपायों के पालन की मॉनिटरिंग करने के निर्देश सभी एसडीएम, पुलिस एवं संबंधित अधिकारियों को दिए। जांच अभियान चलाकर मास्क नहीं लगाने वालों पर चालानी कार्रवाई करने के लिए कहा। रेलवे स्टेशन में स्क्रीनिंग काउंटर के साथ हवाई मार्ग से आने वाले लोगों की जानकारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रतिदिन आबंटित लक्ष्य के अनुसार टेस्टिंग करने व कांटेक्ट ट्रेसिंग पर विशेष फोकस रखने के निर्देश दिये।

गौठान निर्माण के लिये अतिक्रमण मुक्त करें भूमि

बैठक में उन्होंने सभी शहरी गौठान में पिट व कंपोस्ट निर्माण की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि गौठानों में समय से गोबर पिट में डाल दिये जाये। इसकी सतत् मॉनिटरिंग करने के निर्देश सभी एसडीएम को दिये। जिन पंचायतों में निर्माण शेष है वहां जमीन चिन्हांकित करने तथा उस भूमि में यदि कोई अतिक्रमण है तो उसे हटाने के निर्देश सभी एसडीएम को उन्होंने दिये। वर्मी कंपोस्ट को विभागों में आवश्यकतानुसार उठाव करने के साथ किसानों के बीच भी प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये। बड़े किसानों को चिन्हांकित कर उनके माध्यम से वर्मी कंपोस्ट के उपयोग को बढ़ावा देने के लिये कहा। उप संचालक कृषि को धान की जगह अन्य फसल उत्पादन की कार्ययोजना जल्द तैयार करने के निर्देश दिये।

इस दौरान एडीएम राजेन्द्र कटारा, सीईओ जिला पंचायत सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, डीएफओ रायगढ़ प्रणय मिश्रा, अपर कलेक्टर आर.ए.कुरूवंशी, नगर निगम आयुक्त  आशुतोष पाण्डेय सहित अन्य विभागीय अधिकारी, एसडीएम, तहसीलदार व जनपद सीईओ उपस्थित रहे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news