रायगढ़

रसोईया से सफाई का काम करवाने का आरोप, कलेक्टर से शिकायत
04-Mar-2021 6:52 PM
  रसोईया से सफाई का काम करवाने  का आरोप, कलेक्टर से शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 4 मार्च। चांदमारी स्कूल के प्रभारी प्रधान पाठक के खिलाफ मानसिक रूप से प्रताडि़त करने का आरोप महिला रसोईया ने लगाया है। इसकी शिकायत लेकर पीडि़त महिला बुधवार की दोपहर कलेक्ट्रेट पहुंची और मामले की जांच कर न्याय दिलाने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

प्रताडि़त महिला ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि वह मिडिल स्कूल चांदमारी में स्व सहायता समूह की अध्यक्ष सर्वसम्मति से चुनी गई है और पिछले 5 माह से मध्यान्ह भोजन संचालित कर राशन वितरण करने का काम कर रही है। जिसमें प्राइमरी और मिडिल दोनों स्कूल का राशन वितरण उनके द्वारा संचालित किया जा रहा है किंतु उसे अध्यक्ष और रसोईया के तौर पर प्रभारी प्रधान पाठक सरोज बाला मिश्रा के द्वारा स्वीकार नहीं किया जा रहा है और पूर्व अध्यक्ष चमेली निषाद के साथ सांठगांठ कर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताडि़त किया जा रहा है।

पीडि़त महिला ने आरोप लगाया कि उसे स्कूल में सफाईकर्मी होते हुए भी साफ सफाई का काम कराया गया। जबकि अध्यक्ष के तौर पर बिलासपुर से पीडि़त महिला का रजिस्ट्रेशन हो गया है जिसका कागजात होते हुए भी मैडम द्वारा उसे स्वीकार नहीं किया जा रहा है और बतौर रसोईया उसके खाते में पिछले 5 माह का कोई मानदेय नहीं आया है।

महिला ने बताया है कि वह अत्यंत गरीब परिवार से है परंतु प्रभारी प्रधान पाठक द्वारा व्यक्तिगत फायदा के लिए पूर्व अध्यक्ष चमेली निषाद के साथ उसे फंसाने की धमकी दी जा रही है महिला ने मिश्रा मैडम पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह अपने पढ़ाने लिखाने का काम छोडक़र उनके कामों में अनावश्यक रूप से दखल करती है व अपशब्दों का भी प्रयोग करती है। प्रताडि़त महिला ने अपनी स्थिति को बताते हुए कलेक्टर से सहानुभूति पूर्वक विचार कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news