रायगढ़

खरसिया में बढ़ा प्रदूषण, आधा दर्जन उद्योगों के खिलाफ शिकायत, जिलाधीश को ज्ञापन
04-Mar-2021 6:55 PM
खरसिया में बढ़ा प्रदूषण, आधा दर्जन उद्योगों  के खिलाफ शिकायत, जिलाधीश को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 4 मार्च। खरसिया क्षेत्र के स्थानीय लोग लंबे समय से उद्योगों की मनमानी के कारण प्रदूषण की मार झेल रहे हैं। उद्योगों के काले धुएं और फेंके जा रहे डस्ट के कारण क्षेत्र में बीमारी पनप रही है और क्षेत्र की फसल चौपट होने के कगार पर है। क्षेत्र के लोगों ने बुधवार को कलेक्ट्रेट आकर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं जशपुर जिले के संगठन प्रभारी गुरुपाल सिंह भल्ला के नेतृत्व में डिप्टी कलेक्टर अभिलाषा पैंकरा को इस आशय का ज्ञापन सौंपते हुए उद्योगों की मनमनी पर अंकुश लगाने की मांग उठाई है।

रायगढ़ कलेक्टर की अनुपस्थिति में डिप्टी कलेक्टर अभिलाषा पैंकरा ने ज्ञापन लिया एवं जल्दी इस विषय में कार्रवाई करने की बात कही।

ज्ञात हो कि विगत सप्ताह रायगढ़ जिले के संगठन प्रभारी विजय शर्मा एवं सह संगठन प्रभारी विकास महतो ने जिले के वरिष्ठ भाजपा नेताओं की बैठक लेकर मंडलवार क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर आंदोलन करने की बात कही थी। इसी तारतम्य में चपले मंडल की समस्याओं को लेकर आंदोलन करने की भूमिका गुरुपाल सिंह भल्ला के संयोजन में होना तय हुआ था। ज्ञापन के माध्यम से जिला प्रशासन तक ये विषय पहुंचाई गई है। यदि जिला प्रशासन द्वारा इस विषय में कोई कार्यवाही नहीं होती हैं, तो भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।

रायगढ़ कलेक्टर के नाम दिए ज्ञापन में लिखा गया है कि एस.के.एस कंपनी दर्रामुड़ा, जेएसडब्ल्यू इस्पात एंड एनर्जी लिमिटेड नहरपाली, स्काई एलायज टेमटेमा, डीबी पॉवर लिमिटेड बाड़ादरहा, रुकमणी पावर प्लांट रानीसागर, राजन कोल वासरी छोटे डूमरपाली, वेदांता कोल वासरी कुनकुनी, राबर्टसन कोल साईडिंग भूपदेवपुर स्टेशन साईडिंग द्वारा बृहद रूप से प्रदूषण फैलाया जा रहा है एवं क्षेत्रीय बेरोजगारों की घोर उपेक्षा की जा रही है। कंपनियों द्वारा प्रदूषण नियंत्रण यंत्र एवं बिना सुरक्षा के नियमों के विरुद्ध कंपनियों द्वारा जहरीली गैस एवं धुआं धड़ल्ले से छोड़ा जा रहा है जिसके कारण वायु में प्रदूषण की मात्रा खतरे के निशान से भी ज्यादा आगे बढ़ चुका है। जिसके कारण क्षेत्रवासी कई गंभीर बीमारियों के चपेट में आ रहे हैं, मनमाने ढंग से फ्लाईएश को कहीं भी डंप किया जा रहा है विरोध करने पर कंपनी के गुंडे स्थानीय लोगों को डरा धमका रहे हैं।

 अपने उद्योगों में स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने की बजाय बाहरी प्रांत के लोगों को प्राथमिकता दिया जा रहा है जिसके कारण स्थानीय युवाओं में आक्रोश की ज्वाला तीव्र हो रही हैं। इन्हीं सभी विषयों को लेकर चपले मंडल के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से मांग की है कि 10 दिवस के भीतर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें अन्यथा हमारे द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी समस्त जवाबदारी शासन की होगी।

ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से जिला आईटी सेल के संयोजक पवन शर्मा, जिला भाजपा के प्रवक्ता मनीष शर्मा, चपले मंडल के अध्यक्ष पुरुषोत्तम पटैल, श्रवण सिदार, सावन चौहान, अभिषेक शर्मा महामंत्री अर्जुन डनसेना, महामंत्री खेमसिंह साहू, सैयद इत्तेखार (चिंटू साबरी), दीपक अरोरा, हैदर, लक्ष्मी नारायण पटैल, चूड़ामणि पटैल, पूजा पटैल, दिनेश पटैल, आनंद दास, किसन डनसेना, विजय डनसेना उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news