राजनांदगांव

उदयाचल में पहले दिन 50 से अधिक बुजुर्गों को टीके
04-Mar-2021 7:00 PM
 उदयाचल में पहले दिन 50  से अधिक बुजुर्गों को टीके

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 4 मार्च। समाजसेवी संस्था उदयाचल के नेत्र चिकित्सालय में बुधवार को पहले दिन 50 से ज्यादा बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीन लगाया गया। समाजसेवी संस्था उदयाचल अस्पताल में सबसे पहले कोरोना उदयाचल के पूर्व अध्यक्ष 78 वर्षीय किशन जोशी व उनकी पत्नी कमला जोशी ने लगवाया। इसके ही संस्था के चतुर्भुज ठक्कर, मंजुला ठक्कर, विनोद भाई रायचा, बृजकिशोर सुरजन,  त्रिलोचन बग्गा आदि ने बगैर किसी डर के वैक्सीनेशन करवाया। इसके बाद अन्य लोगों ने टीका लगवाया।

प्रत्येक वैक्सीनेशन कराने वालों को उदयाचल परिवार की ओर से 50 रुपए की कीमत वाली सैनिटाइजर उपहार स्वरूप उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे लोगों में खुशी देखी जा रही है। एक मार्च से प्रारंभ उक्त अभियान में 45 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे लोगों को भी टीका लगाया जा रहा है, जो कि गंभीर बीमारी से ग्रस्त है। इसके लिए शासकीय अस्पतालोंं के अलावा शहर व जिले के 19 निजी अस्पतालों का चयन किया गया। वैक्सीनेशन के कार्य में उदयाचल के अशोक मोदी, उत्तमचंद जैन, राजेन्द्र बाफना, विनोद लड्ढा, चतुर्भुज ठक्कर, पवन लोहिया आदि की सहभागिता रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news