राजनांदगांव

जस गायन में भरदा, झांकी में चरोदा भिलाई प्रथम
04-Mar-2021 7:09 PM
 जस गायन में भरदा, झांकी  में चरोदा भिलाई प्रथम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 4 मार्च। ग्राम बैगाटोला  (सोमनी) में जागरूक युवा मंडल एवं समस्त ग्रामवासियों के तत्वावधान में दो दिवसीय देवी जस गायन एवं झांकी प्रतियोगिता का आयोजन गया। मुख्य अतिथि के रूप में राजनांदगांव जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतीक्षा सूर्यकांत भंडारी, विशेष अतिथि जनपद सदस्य पुष्पा गायकवाड और सरपंच योगेश्वर निर्मलकर मौजूद थे। आयोजक समिति ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया।

प्रतिस्पर्धा में पुरूष वर्ग में प्रथम सुरहिन जस जगराता परिवार भरदा (कोनारी) रही। द्वितीय जय मां भवानी सेवा भजन मंडली ग्राम चवेली, तृतीय श्री लोरी जस जगराता बगवा परिवार कृष्णानगर बजरंग चौक सुपेला भिलाई, चतुर्थ जय मां विमला रतनु जस परिवार एवं फाग मंडली बिरेझर और पंचम श्री दुलेराम जस जगराता परिवार शीतला मंदिर चौक अंजोरा दुर्ग, षष्ठम जय मां शीतला सेवा भजन मंडली ग्राम लिटिया की मंडली रही।

इसी तरह से महिला वर्ग में जय मां भानेश्वरी बालिका सेवा भजन मंडली मनकी साल्हे प्रथम, जय मां शेरावाली बालिका जस सेवा भजन मंडली इंदावानी द्वितीय, जय मां शारदा बालिका ब्रह्मानंद जस परिवार ग्राम सोमनी  तृतीय, जय मां आरुषि शीतला बालिका जस परिवार गोडऱी चतुर्थ, जय मां शक्ति महिला जस परिवार सिंघोला पंचम एवं षष्टम मां शारदा महिला सेवा भजन मंडली कांकेतरा की मंडली रही।

झांकी वर्ग में श्री आदि शक्ति शीतला जस झांकी मंडली चरोदा भिलाई प्रथम, श्री अर्धनारीश्वर शिव सेवा जस झांकी एवं जस बइहा परिवार शिवधाम मुड़पार उपरवाह द्वितीय, जय मां बालसखा पूरन जस झांकी परिवार ग्राम ठाकुरटोला तृतीय, अजय मां अंबे जस झांकी परिवार महरुमकला चतुर्थ, श्री पुरवा के धरोहर जस झांकी एवं फाग परिवार ग्राम डुहिया रेंगाकठेरा पंचम एवं जय मां सरस्वती पूरन जस झांकी परिवार ग्राम जेवरा सिरसा को षष्ठम पुरस्कार प्रदान किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news