राजनांदगांव

भवन निर्माण में अनियमितता का आरोप, पार्षद ने की सीएमओ से शिकायत
04-Mar-2021 7:12 PM
 भवन निर्माण में अनियमितता का आरोप, पार्षद ने की सीएमओ से शिकायत

   जांच कर कार्रवाई करने की उठाई मांग   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गंडई पंडरिया, 4 मार्च। नगर पंचायत गंडई के वार्ड 5 की पार्षद निर्मला टुम्मन साहू ने भवन निर्माण में अनियमितता का आरोप लगाया है। पार्षद ने सीएमओ को इसकी लिखित शिकायत करते जांच और कार्रवाई की मांग की है।

मिली जानकारी के अनुसार सांसद संतोष पांडेय ने कुछ माह पूर्व वार्ड क्र. 5 स्थित मंगल भवन के विस्तार के लिए 15 लाख की स्वीकृति प्रदान की थी। जिसके तहत भवन बनाया जाना था, जिस पर निकाय द्वारा टेंडर जारी किया गया था और जिसका ठेका ठेकेदार द्वारा लिया गया था। भवन निर्माण का कार्य कुछ माह पहले आरंभ किया गया था, जो लगभग पूर्णता की ओर है।

पार्षद का आरोप है कि भवन निर्माण में ठेकेदार द्वारा अनियमितता बरती गयी।  वार्ड पार्षद श्रीमती साहू द्वारा नगर पंचायत गंडई के सीएमओ को लिखित शिकायत करते बताया कि ठेकेदार द्वारा भवन निर्माण में गुणवत्ताविहीन सामग्रियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। अधिकृत नक्शा, डिजाइन एवं स्टीमेट के आधार पर जांच किया जाए। उक्त आवेदन की प्रतिलिपि पार्षद ने सांसद संतोष पांडेय एवं कलेक्टर व एसडीएम को भी प्रेषित किया है।

इस संबंध में पार्षद निर्मला टुम्मन साहू ने आरोप लगाते कहा कि वार्ड 5 में सांसद निधि से बनने वाले सामुदायिक भवन में ठेकेदार द्वारा अनियमितता की जा रही है। जिसकी शिकायत कलेक्टर, सांसद एवं सीएमओ को की। इसके बाद भी कोई कार्रवाई और जांच आज तक नहीं हुई है।

 इधर गंडई नगर पंचायत सीएमओ प्रमोद शुक्ला ने इस मामले में कहा कि वार्ड पार्षद द्वारा 12 फरवरी को लिखित शिकायत की गयी थी कि ड्राइंग डिजाइन के अनुरूप निर्माण नहीं किया जा रहा है और गुणवत्ताहीन तरीके से निर्माण किया जा रहा है। इंजीनियर को बोल दिया हूं कि जांच कर प्रतिवेदन दे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news