महासमुन्द

घरेलू नल कनेक्शनों से टुल्लू पंप से पानी खींचते मिले तो होगी पंप जब्ती व कटेगा नल कनेक्शन
04-Mar-2021 7:15 PM
 घरेलू नल कनेक्शनों से टुल्लू पंप से पानी खींचते मिले तो होगी पंप जब्ती व कटेगा नल कनेक्शन

  संपत्ति और जल कर टैक्स के बड़े बकायादारों की सूची तैयार हो रही   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुन्द, 4 मार्च। गर्मी में घरेलू नल कनेक्शनों से टुल्लू पंप से पानी खींचते हुए पाये गये तो पंप जब्ती के साथ अब नल कनेक्शन भी काटने की तैयारी नगरपालिका महासमुन्द ने कर ली है। इसके लिए संपत्ति और जल कर टैक्स के बड़े बाकायदारों की सूची तैयार किया जा रहा है। मार्च के अंतिम तक भुगतान नहीं करने वाले लोगों के लिए भी नगर पालिका सारी सुविधाएं पर रोक लगा देगी। उक्त निर्णय प्रेसिडेंट इन कौसिंल में लिया गया है।

नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर की अध्यक्षता में कल बुधवार को अध्यक्ष कक्ष में 28 एजेंडे पर प्रेसिडेंट इन कौसिंल की बैठक आयोजित हुई।  बैठक के पूर्व सभापति संदीप घोष की मां को दो मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस बैठक में सहायक संचालक नगर तथा ग्राम निवेश विभाग द्वारा घोषित अवैध कॉलोनी, श्रीराम वाटिका अयोध्या नगर, हिमालय पार्क रायपुर रोड पेट्रोल पंप के पीछे, बीटीआई रोड भाजपा कार्यालय के पीछे, बीटीआई रोड स्थित गुरु गोविंद सिंह गार्डन के बाजू, शिवानंद कॉलोनी पीएचई विभाग के पीछे, त्रिमूर्ति कॉलोनी रायपुर रोड तथा कुशाभाऊ ठाकरे गार्डन के पास राम रहिम नगर को नियमितीकरण होने तक किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य की अनुमति देने पर पीआईसी ने रोक लगा दी गई है। ऑक्सीजोन, पुष्प वाटिका, म्यूजिकल फाउंटेन निर्माण के लिए संजय कानन को चिन्हित किया गया है। जिसके निर्माण के लिए प्रस्ताव राज्य शासन को भेजने पर सहमति जताई है।

पीआईसी ने जल विभाग के वार्षिक सामग्री क्रय, मोटर पंप मरम्मत के निविदा आमंत्रण, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र का सत्यापन,भवन भूमि नामांत्रण शत् प्रतिशत करने की जानकारी प्रस्तुत की। जिस पर पीआईसी मैंबरों ने कहा कि आम जनता से जुड़े सभी कार्यों को प्राथमिकता के साथ किया जाये। मरम्मत संधारण निधि से वर्ष 2021-22 के लिए मरम्मत, निर्माण कार्य के लिए जोनल टेंडर को पांच ग्रुप में और पार्षद निधि से वर्ष 2021-22 में जोनल टेंडर में चार ग्रुप में बांटने का निर्णय लिया गया है। वहीं विधायक द्वारा अनुशंसित कार्य का प्रस्ताव जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग को भेजने की सहमति दी गई है।  विद्युत विभाग, वाहन विभाग, भंडार शाखा के लिए आवश्यक सामग्री क्रय करने निविदा आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। पीआईसी सदस्यों ने छोटे छोटे निर्माण कार्यों में होने वाली परेशानी को देखते हुए उप अभियंता दिलीप कश्यप को सहायक अभियंता का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष एवं सभापति कृष्ण कुमार चंद्राकर, संदीप घोष, देवीचंद राठी, मनीष शर्मा, रिंकू चंद्राकर, बड़े मुन्ना, माधवी सिक्का, सीएमओ ए.के. हालदार, विजय श्रीवास्तव, देवकुमार निर्मलकर, इंदर सिंह ठाकुर, सीताराम तेलक, ईश्वरी साहू, खेमराव बंजारी, नौशाद बक्श, करण यादव उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news