महासमुन्द

रजक कल्याण बोर्ड की घोषणा से धोबी समाज खुश
04-Mar-2021 7:35 PM
 रजक कल्याण बोर्ड की घोषणा  से धोबी समाज खुश

महासमुन्द, 4 मार्च। धोबी समाज के बहुप्रतीक्षित मांग को विधानसभा के बजट सत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बजट अभिभाषण में पूरी की। रजक कल्याण बोर्ड के गठन की घोषणा उन्होंने की। राज्य सरकार के इस निर्णय से धोबी समाज में हर्ष की लहर है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष खनिज विकास निगम बोर्ड के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने प्रदेश अध्यक्ष सूरज निर्मलकर के पास जैसे ही खबर भेजा, उन्होंने समाज के वाट्सएप ग्रुप में इसे प्रेषित कर दिया। सामाजिक जनों नेे सरकार का आभार जताया है।

समाज के जिला युवा अध्यक्ष उमेश निर्मलकर के अनुसार नातिन धोबिन दाई परिसर बोरियाखुर्द में होने वाले इस वर्ष का रजक महोत्सव दोगुने उत्साह के साथ करेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा डीएमएफ  मद से स्वीकृत 10 लाख रुपए की लागत से समाज के अध्ययनरत बेटियों के लिए छात्रावास भवन का निर्माण तेजी से हो रहा है। इसका उद्घाटन करवाया जाएगा। उमेश ने बताया कि 13 जनवरी 2019 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्य अतिथि के रूप में नातिन धोबिन दाई परिसर बोरियाखुर्द पहुंचे थे जहां पर रजक कल्याण बोर्ड के गठन की मांग समाज के द्वारा की गई थी, जो अब पूरा होता दिखाई पड़ रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news