महासमुन्द

पीएम आवास योजना में प्रतीक्षा सूची की अनदेखी की शिकायत
04-Mar-2021 7:37 PM
  पीएम आवास योजना में प्रतीक्षा सूची की अनदेखी की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुन्द, 4 मार्च। पीएम आवास योजना में प्रतीक्षा सूची की अनदेखी की शिकायतें हो रही हैं। महासमुन्द ब्लाक के सोरिद निवासी राकेश यादव पुत्र रामबगस यादव ने इस आशय की लिखित शिकायत तीन नवम्बर 2020 को कार्यालय कलेक्टर से की।

 उन्होंने क्षेत्रीय विधायक व संसदीय सचिव विनोद चंद्राकर को भी आवेदन दिया है। इसके अलावा उन्होंने संचालक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण को भी पत्र भेजा है और जांच कर उचित कार्रवाई की मांग की है। लेकिन आवेदन देने के चार माह बाद भी इस पर जांच नहीं हुई है।

इस मामले में जिला पंचायत के एपीओ आवास अनिल शर्मा के अनुसार जांच के लिए जनपद महासमुन्द को जिम्मेदारी दी गई है, कमेटी जांच कर रिपोर्ट देगी।

शिकायतकर्ता के मुताबिक उनके नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण वर्ष 2019-20 में स्वीकृत हुआ था। उनका नाम प्राथमिकता सूची कमांक 144 में दर्ज है। जिसमें राकेश यादव पुत्र रामबगस यादव निवासी सोरिद स्पष्ट है। इनका पीएमआईडी क्रमांक सीएच 2534452 अंकित हैं। खप्परयुक्त मकान में रहने वाले राकेश ने बताया कि उनके नाम पर आए आवास को गांव के ही राकेश यादव पुत्र शेष नारायण यादव निवासी आश्रित ग्राम चोरभट्टी ग्राम पंचायत सोरिद के नाम पर दे दिया गया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि राकेश पुत्र शेषनारायण का नाम प्राथमिकता सूची कमांक 167 में दर्ज है उनका सीएच 2508143 है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news