महासमुन्द

जिले के सभी जनपद पंचायत मुख्यालयों में लगेगा रोजगार मेला
04-Mar-2021 7:40 PM
  जिले के सभी जनपद पंचायत मुख्यालयों में लगेगा रोजगार मेला

  पात्र सैकड़ों युवाओं को मिलेगा मौका   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुन्द, 4 मार्च। जिला कौशल विकास प्राधिकरण के सहायक संचालक अशोक साहू ने बताया कि जिले में संकल्प परियोजना अंतर्गत कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय एवं प्रशासकीय विभाग द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि रोजगार मेले का आयोजन 27 फरवरी को जनपद पंचायत बसना से प्रारम्भ किया गया था।  3 मार्च बुधवार को भी जनपद पंचायत महासमुन्द में रोजगार मेले का आयोजन हुआ। इस शिविर में लाइवलीहुड कॉलेज महासमुन्द द्वारा 30, दीनदयाल ग्रामीण कौशल योजना के तहत् 12, दीनबंधु फाऊंडेशन द्वारा 5, प्रथम एजुकेशन द्वारा 5, प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र द्वारा 53, सेफ  एजुकेशन द्वारा 21,  रूंगटा कॉलेज सन स्किल द्वारा 28, आईसीआईसीआई एकेडमी ऑफ स्किल ट्रेनिंग द्वारा 35 आवेदकों को रोजगार प्रशिक्षण के लिए प्रकरण तैयार किया गया।

इसके अलावा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा ऋण प्रकरण के लिए 15 आवेदन भराए गए। एलआईसी एजेंट के लिए 3, रोजगार कार्यालय द्वारा 33 आवेदकों को रोजगार के लिए प्राथमिक चयन किया गया।

आगामी शिविर 6 मार्च को जनपद पंचायत सरायपाली, 10 मार्च को जनपद पंचायत पिथौरा में एवं 12 मार्च को जनपद पंचायत बागबाहरा में आयोजित होगा। जिसमें अधिक से अधिक से हितग्राही सम्मिलित होकर शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकते हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा पटेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, विधायक प्रतिनिधि दाऊलाल चंद्राकर, सेवन लाल चंद्राकर, राजेन्द्र चंद्राकर, त्रिलोकी ध्रुव, हेमन्त डडसेना, कुणाल चंद्राकर, दिग्विजय साहू, धासू राम दीवान सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं आवेदक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news