महासमुन्द

भागवत कोसरिया की स्मृति में बनेगा सर्वसुविधायुक्त भवन
04-Mar-2021 7:41 PM
भागवत कोसरिया की स्मृति में  बनेगा सर्वसुविधायुक्त भवन

महासमुन्द, 4 मार्च। समाजसेवी स्व. भागवत कोसरिया की स्मृति में सर्वसुविधायुक्त भवन का निर्माण होगा। संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर के प्रयास से भवन निर्माण के लिए एक करोड़ की स्वीकृति मिली है।

संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि स्व भागवत कोसरिया की समाज के प्रति त्याग एवं समाजिक उत्थान के लिए किए गए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता है। उनकी स्मृति में समाज के लोगों ने सर्वसुविधायुक्त भवन निर्माण की मांग थी। जिसे गंभीरता से लेते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री का ध्यानाकर्षित कराया था। दो मार्च 2021 को स्व भागवत कोसरिया सामुदायिक भवन निर्माण के लिए एक करोड़ रूपए की राशि स्वीकृत की गई है। स्व. भागवत कोसरिया सामुदायिक भवन निर्माण के लिए एक करोड़ रुपए की स्वीकृति दिलाने पर नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष राशि महिलांग, धरमदास महिलांग, त्रिभुवन महिलांग, एस चंद्रसेन, एसआर बंजारे, दिनेश बंजारे, जय कोसरिया, भुनेश्वर मारकंडे, अलखराम चतुरवेदानी, गिरधर आवड़े,  विजय बांधे, हीरा बंजारे, कुंजू रात्रे, महेंद्र ओगरे आदि ने आभार जताया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news