महासमुन्द

कहीं भी आते जाते वक्त हमेशा हेलमेट का इस्तेमाल करें-एसपी
04-Mar-2021 7:41 PM
कहीं भी आते जाते वक्त हमेशा हेलमेट का इस्तेमाल करें-एसपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुन्द, 4 मार्च। जेबीसीसी दुलारपाली द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में जिले के पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक किस्मतलाल नंद थे। एसपी ने इस दौरान खिलाडिय़ों को यातायात के नियम समझाते हुए हेलमेट की अनिवार्यता बताई। उन्होंने कहा कि क्रिकेट में खेलने के दौरान जो हेलमेट खिलाड़ी पहनते हैं, वह गेंद से चोट न लगे, सिर सुरक्षित रहें इसलिए पहनते हैं। लेकिन वही खतरा मैदान के बाहर भी बाइक चलाते समय हमेशा बनी रहती है। इसलिए कहीं भी आते जाते वक्त हमें अपने तथा अपने परिवार को ध्यान में रखकर हमेशा हेलमेट का इस्तेमाल करना चाहिए।

उन्होंने फुलझर क्रिकेट संघ तथा आयोजन समिति दुलारपाली की प्रशंसा की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक नंद ने दुलारपाली के खिलाडिय़ों एवं ग्रामवासियों द्वारा मैदान के लिए किए गए प्रयास सराहना करते हुए मिनी स्टेडियम निर्माण के लिए घोषणा की। विशिष्ट अतिथि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शहर रामनारायण आदित्य, दुलारपाली सरपंच जयनंद गहीर, कांग्रेसी नेता वाहिद नियारिया, फुलझर क्रिकेट संघ के अध्यक्ष धनुर्जय कश्यप, युवा समाजसेवी रूपेश कुमार, उपाध्यक्ष पीसीएस सतीश साहू, जीवनलाल साहू, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि डॉ सोमनाथ पांडे आदि मंचासीन थे।

जेबीसीसी के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रकाश साहू व नरेश मलिक, मंगल सिंह की स्मृति में आयोजित क्षेत्रीय कॉर्क गेंद क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन निर्विघ्न, निर्विवाद रहा। जिसमें विजेता टीम खम्हारपाली, उपविजेता टीम बाराडोली रही। वहीं तृतीय स्थान पर टीम कुसमीसरार व चतुर्थ स्थान पर टीम केंदुढार रही। मैन ऑफ द सीरिज का पुरस्कार नरेंद्र बारीक को प्रदान किया गया। जबकि फाइनल मुकाबले का मैन ऑफ द मैच किशन साहू को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज प्रदीप बारिक, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज प्रितलाल सिदार,सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर झनेन्द्र साहू, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक सोनू, फेयर प्ले अवार्ड टीम कोटेनदरहा को दिया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news